मौत का बटन या जासूसी का जाल? रूस के 'डूम्सडे रेडियो स्टेशन' से उठी हलचल
रूस का रहस्यमयी डूम्सडे रेडियो स्टेशन UVB-76 एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसकी बदलती तरंगें दुनिया भर के सैन्य विश्लेषकों को अलर्ट कर चुकी हैं। कहा जाता है, जब यह स्टेशन बोलता है, तो खामोशी से जंग की आहट सुनाई देती है।

इंटरनेशनल न्यूज. रूस का रहस्यमयी रेडियो स्टेशन UVB-76, जिसे दुनियाभर में ‘डूम्सडे रेडियो स्टेशन’ के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर सक्रिय हो गया है. सामान्य दिनों में अजीब-सी गूंज या हल्की बीप जैसी ध्वनि सुनाई देती है, लेकिन जब कभी रूस किसी तनाव या संकट में होता है, तब इसकी ध्वनि बदल जाती है. यही बदलाव इस बार भी दर्ज हुआ है. और यहीं से एक डरावनी आशंका जन्म लेती है—क्या यह किसी बड़ी जंग या परमाणु प्रतिक्रिया का संकेत है? UVB-76 एक शॉर्टवेव रेडियो स्टेशन है, जो दशकों से सक्रिय है. इसकी पहचान है—लगातार बजने वाली रहस्यमयी बीप और कोडवर्ड्स. ये कोड इतने जटिल होते हैं कि आम नागरिक उन्हें समझ ही नहीं पाते. सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्टेशन रूस की Dead Hand प्रणाली से जुड़ा है—यानी अगर देश पर हमला हो और सारे सैन्य कमांड नष्ट हो जाएं, तब यह सिस्टम अपने आप जवाबी हमला शुरू कर दे.
जब ये स्टेशन बोलता है, तो दुनिया सुनती है
साल 2020 में जब अमेरिका और रूस के बीच तनाव चरम पर था, तब भी UVB-76 ने घंटों कोडेड मैसेज प्रसारित किए थे. 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले भी इसकी फ्रीक्वेंसी में हलचल देखी गई थी. इसे सिर्फ एक रेडियो स्टेशन समझना भूल होगी. यह रूस का वह साइलेंट ट्रिगर है, जो कभी भी दब सकता है और वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है. UVB-76 की सबसे खौफनाक बात ये है कि यह पूरी तरह से एनालॉग सिस्टम है. इसे हैक करना तकरीबन नामुमकिन है. इसमें जो संदेश भेजे जाते हैं, वे उपग्रहों से भी नहीं पहुंच सकते. यही वजह है कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह प्रणाली स्लीपर एजेंट्स को संकेत देने के लिए भी इस्तेमाल हो सकती है. जब दुनिया डिजिटल हो रही है, रूस इस एनालॉग सिस्टम से मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ रहा है.
जब बजना बंद हो जाए... तब डरिए
UVB-76 की असली दहशत तब शुरू होती है जब यह अचानक चुप हो जाए या इसकी बीप बदल जाए. इतिहास गवाह है कि हर बार ऐसा कुछ बड़ा हुआ है. इसे रूस की रणनीतिक चेतावनी की घंटी भी कहा जाता है. जब यह स्टेशन बोलता है, तब उसका मतलब होता है—या तो कोई बड़ा कदम उठाया जा चुका है, या उठने वाला है.


