Elon Musk ने मानी गलती! बोले- ट्रंप को लेकर की पोस्ट अब लग रही हद से ज्यादा

टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर जबरदस्त टकराव देखने को मिला. मस्क ने ट्रंप के कार्यकाल में पास हुए खर्च विधेयक ‘वन बिग ब्यूटिफुल बिल’ की कड़ी आलोचना की थी, जिसे लेकर ट्रंप ने मस्क पर निराशा जताई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका की राजनीति में इन दिनों सबसे बड़ी हलचल एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया वॉर को लेकर है. एक वक्त ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क अब उनके विरोध में खुलकर आ गए थे. लेकिन अब मस्क को अपने ही बयानों पर पछतावा हो रहा है. टेस्ला और एक्स (X) के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ किए गए कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर खेद जताया है.

उन्होंने कहा कि वह “कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए थे”. मस्क और ट्रंप के बीच विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब मस्क ने ट्रंप प्रशासन के खर्च बिल की कड़ी आलोचना की थी. इस बिल को ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का अहम हिस्सा माना जा रहा था.

ट्रंप के लिए किए पोस्ट पर बोले मस्क

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क ने लिखा,  मुझे डोनाल्ड ट्रंप के लिए किए गए अपने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए खेद है, क्योंकि वह हद से ज्यादा आगे निकल गए थे.” मस्क का ये बयान उनके और ट्रंप के बीच चली आ रही तीखी बहस के बाद आया है, जिसने अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है.

'वन बिग ब्यूटिफुल बिल बना विवाद की वजह'

दरअसल, टकराव की शुरुआत ट्रंप प्रशासन के एक खर्च विधेयक ‘वन बिग ब्यूटिफुल बिल’ को लेकर हुई. एलन मस्क ने इस बिल को “बेकार” और “गैर जरूरी” बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की थी. यही नहीं, उन्होंने उस बिल को पास कराने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक बदले की भी बात कही थी.

ट्रंप बोले- 'मस्क बिल के हर पहलू से वाकिफ थे'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क इस बिल की हर बात से वाकिफ थे, लेकिन पद छोड़ने तक उन्होंने कभी कोई आपत्ति नहीं जताई. ऐसे में अब उनका विरोध करना निराशाजनक है.” ट्रंप ने मस्क से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उनकी उम्मीद नहीं थी.

'बिल कभी दिखाया ही नहीं गया'

इस आरोप पर मस्क ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझे बिल कभी दिखाया ही नहीं गया. इसे इतनी तेजी से और छिपाकर पास किया गया कि कांग्रेस के सदस्यों को भी इसे पढ़ने का मौका नहीं मिला. गौरतलब है कि मस्क ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख की भूमिका में थे.

राजनीतिक रिश्ते में आई दरार

कभी एक-दूसरे के समर्थक माने जाने वाले एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब सोशल मीडिया पर तल्खी देखी जा रही है. ट्रंप समर्थकों ने मस्क पर हमला बोलना शुरू कर दिया है, जबकि मस्क ने भी अपनी पोस्ट्स में ट्रंप को निशाने पर लेना शुरू कर दिया था. लेकिन अब मस्क की पछतावे वाली पोस्ट से यह साफ है कि वह इस विवाद को और लंबा खींचना नहीं चाहते.

calender
11 June 2025, 03:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag