अच्छा तो इसलिए करवाई राजा रघुवंशी की हत्या, मां का दावा - सोनम पर था मंगल दोष, तंत्र-मंत्र से जुड़ा परिवार

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। राजा की मां उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि उनकी बहू सोनम और उसका परिवार तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में विश्वास करते थे।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में एक और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है. राजा की मां उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि उनकी बहू सोनम और उसका परिवार तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था. उमा का कहना है कि सोनम पर ‘मंगल दोष’ था और इसी दोष से मुक्ति पाने के लिए उसने राजा की ‘बलि’ दे दी. इस मामले ने सोशल मीडिया से लेकर पुलिस तक, हर जगह हलचल मचा दी है.

शादी के बाद कामाख्या मंदिर ले जाने की थी जिद

उमा रघुवंशी का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद सोनम ने राजा से कहा कि वे पहले कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करेंगे और तभी गृहस्थ जीवन शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि “सोनम ने खुद कहा था कि दर्शन के बिना वह दांपत्य जीवन की शुरुआत नहीं करेगी. हमें तब समझ नहीं आया, लेकिन अब सब साफ हो गया है.”

सोनम पर मंगल दोष, इसलिए रचाई शादी?

राजा के पिता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दोनों की कुंडली में ‘मंगल दोष’ था. उन्होंने कहा, “सोनम ने संभवतः सिर्फ अपने दोष को खत्म करने के लिए राजा से शादी की और फिर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या करवा दी.”

शादी को लेकर था जल्दबाजी का दबाव

राजा की मां ने बताया कि फरवरी में सोनम और राजा का रोका हुआ था. इसके बाद सोनम के परिवारवालों ने जल्दी शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. “हमने मना किया था, लेकिन उन्होंने पंडित से तारीख तक निकलवा ली. अब लगता है कि सारी जल्दी एक योजना का हिस्सा थी,” उमा रघुवंशी ने कहा.

तंत्र-मंत्र में विश्वास रखने वाला परिवार?

उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम का पूरा परिवार तांत्रिक प्रवृत्ति का है. वो लोग पूजा-पाठ के नाम पर अजीबोगरीब कर्मकांड करते हैं. हमें पहले शक नहीं हुआ, लेकिन अब जब ये सब हुआ है तो हर बात पर संदेह होता है.”

पुलिस को भी साजिश की आशंका

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस भी साजिश की आशंका जता रही है. पहले से ही इस केस में सोनम और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तंत्र-मंत्र और मंगल दोष के एंगल ने केस को और पेचीदा बना दिया है.

क्या ये सचमुच थी बलि की साजिश?

राजा की मां का दावा है कि यह कोई साधारण हत्या नहीं बल्कि एक ‘बलि’ थी. “मेरे बेटे को इसीलिए मारा गया क्योंकि वो किसी की कुंडली सुधारने का माध्यम बन गया. उसे मानव बलि बना दिया गया,” उमा ने रोते हुए कहा.

जांच एजेंसियों के लिए नई चुनौती

अब इस केस में धर्म, ज्योतिष और अंधविश्वास जैसे पहलू भी शामिल हो चुके हैं. पुलिस को न केवल हत्या की वजह तलाशनी है बल्कि इस बात की तह तक भी जाना होगा कि क्या वाकई किसी ज्योतिषीय कारण से एक निर्दोष युवक की जान ले ली गई?

calender
11 June 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag