सरकार छोड़ते ही एलन मस्क ने किया ट्रंप पर हमला, टैक्स बिल को बताया शर्मनाक
एलन मस्क ने एक प्रमुख टैक्स और खर्च बिल को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है. एक्स पर पोस्ट करते हुए मस्क ने इस बिल को "घिनौना और शर्मनाक" बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग इसके पक्ष में वोट दे रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के बीच अब पहले जैसी नजदीकी नहीं रही है. मस्क, जो कभी ट्रंप के नजदीकी माने जाते थे, अब उनकी नीतियों की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं. हाल ही में मस्क ने एक महत्वपूर्ण टैक्स और खर्च बिल को लेकर ट्रंप की जमकर निंदा की है. उन्होंने इसे ‘घिनौना और शर्मनाक’ बिल बताया, जबकि यह बिल ट्रंप के समर्थन से संसद के निचले सदन से पहले ही पास हो चुका है.
मस्क ने अपने ट्विटर के बाद ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह बिल ‘सहने लायक नहीं है’ और जो लोग इसके पक्ष में वोट दे रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. मस्क ने साफ कहा कि वे जानते हैं कि यह बिल गलत है, लेकिन फिर भी उसका समर्थन किया जा रहा है. उनकी यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब ट्रंप सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं से इस बिल को पास करने की अपील कर रहे थे और इसे ‘शानदार बिल’ कह रहे थे.
यूएन में बिलावल भुट्टो ने भारत के मुसलमानों पर झूठ बोला
एलन मस्क का यह बयान खासा महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में सरकार में 129 दिन तक काम करने के बाद अपना पद छोड़ दिया है. मस्क ने व्हाइट हाउस और अपने बनाए हुए विभाग ‘Department of Government Efficiency’ (DOGE) से 31 मई को इस्तीफा दे दिया. सरकार से अलग होने के बाद यह ट्रंप के साथ उनकी पहली सार्वजनिक असहमति मानी जा रही है. इससे पहले मस्क ने एक अन्य योजना को भी ‘निराशाजनक’ बताया था. हालांकि, ट्रंप ने कहा था कि मस्क हमेशा उनके साथ रहेंगे और हर संभव मदद करेंगे.
मुस्लिम पत्रकार ने किया बेनकाब
व्हाइट हाउस ने मस्क की आलोचना को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद करार दिया है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि यह बिल आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, और हेल्थकेयर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं. ऐसे में किसी अमीर कारोबारी द्वारा इसे केवल अपने नजरिए से ‘घृणित’ कहना अफसोसजनक है.
मुस्लिम पत्रकार ने यूएन में दिया कड़ा जवाब
इस विवाद ने यह दर्शाया है कि मस्क अब ट्रंप के करीबी नहीं रहे और उनकी सोच में बड़ा फर्क आ गया है. मस्क की इस तीखी प्रतिक्रिया ने अमेरिकी राजनीतिक परिदृश्य में नए कसीदे खोले हैं, जहां एक समय ट्रंप के समर्थक रहे मस्क अब उनके बिलों की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं. यह टकराव आगामी दिनों में राजनीतिक चर्चाओं और निर्णयों को प्रभावित कर सकता है.


