एलन मस्क ने फिर उठाई 'द अमेरिका पार्टी' की मांग, ट्रंप बिल को बताया पागलपन
एलन मस्क ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के $5 ट्रिलियन खर्चीले बिल पर तीखा हमला बोला है. मस्क ने इस बिल को पागलपन और राजनीतिक आत्महत्या करार देते हुए अमेरिकी राजनीति में एक नई पार्टी द अमेरिका पार्टी की जरूरत दोहराई है.

Elon Musk New Party: एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए उनके $5 ट्रिलियन के बजट बिल को 'पूरी तरह पागलपन' करार दिया है. उन्होंने न सिर्फ बिल बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के उन सांसदों पर भी निशाना साधा जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. मस्क ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राजनीति में एक नई पार्टी 'द अमेरिका पार्टी' के गठन की मांग दोहराई है.
एलन मस्क का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ट्रंप का यह विवादास्पद बिल अमेरिकी कांग्रेस में पारित होने की प्रक्रिया में है. मस्क ने कहा कि यह बिल न सिर्फ अमेरिका की अर्थव्यवस्था को कमजोर करेगा, बल्कि देश में दो पार्टियों के नाम पर 'एक ही पार्टी का वर्चस्व' साबित करता है. उन्होंने मौजूदा दलों को 'द पोर्की पिग पार्टी' कहकर तंज भी कसा.
It is obvious with the insane spending of this bill, which increases the debt ceiling by a record FIVE TRILLION DOLLARS that we live in a one-party country – the PORKY PIG PARTY!!
Time for a new political party that actually cares about the people.— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
वन पार्टी कंट्री बन चुका है अमेरिका
मस्क ने X पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, "इस बिल पर बेतहाशा खर्च से यह स्पष्ट है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं - पोर्की पिग पार्टी!! अब समय आ गया है कि एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जाए जो वास्तव में लोगों की परवाह करे." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि यह बिल पारित हो जाता है, तो द अमेरिका पार्टी का गठन अगले ही दिन कर दिया जाएगा.
If this insane spending bill passes, the America Party will be formed the next day.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
Our country needs an alternative to the Democrat-Republican uniparty so that the people actually have a VOICE.
मस्क और ट्रंप के बीच टकराव
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव अब खुलकर सामने आ गया है. कभी करीबी माने जाने वाले दोनों दिग्गज अब आमने-सामने हैं. बीते सप्ताह मस्क ने X पर एक पोल भी कराया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है. इस पोल में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और 80.4% ने नई पार्टी के पक्ष में वोट किया.
ट्रंप का पलटवार
मस्क की तीखी आलोचना के जवाब में ट्रंप ने धमकी दी कि वे मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म कर देंगे. ट्रंप ने कहा, "हमारे बजट में, अरबों-खरबों डॉलर की बचत करने का सबसे आसान तरीका है, एलन की सरकारी सब्सिडी और अनुबंधों को समाप्त करना."
DOGE की नीतियों के खिलाफ बताया बिल
कभी ट्रंप प्रशासन में Department of Government Efficiency (DOGE) के मुखिया रहे मस्क का कहना है कि ट्रंप का यह नया खर्चीला पैकेज उनकी ही बनाई गई कटौती नीतियों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "आप अपने आप को स्वतंत्रता कॉकस कैसे कह सकते हैं, यदि आप इतिहास में सबसे बड़ी ऋण सीमा वृद्धि वाले ऋण दासता विधेयक के लिए वोट करते हैं?"
सांसदों को दी चेतावनी
मस्क ने हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस (R-Md.) और सांसद चिप रॉय (R-Texas) पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस के हर सदस्य को शर्म से झुकना चाहिए, जिन्होंने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और फिर तुरंत इतिहास में सबसे बड़ी ऋण वृद्धि के लिए मतदान किया! और अगर यह इस धरती पर मेरा आखिरी काम है तो वे अगले साल अपना प्राथमिक चुनाव हार जाएंगे."
They just pretend to be two parties.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025
It’s just one uniparty in reality. https://t.co/NEcLJNPXxm
सीनेट में बिल का संशोधित संस्करण
कॉन्ग्रेशनल बजट ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट द्वारा पारित किया गया बिल अगले दशक में अमेरिकी घाटे को $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ा सकता है, जो हाउस द्वारा पारित संस्करण से $1 ट्रिलियन अधिक है. व्हाइट हाउस चाहता है कि यह बिल 4 जुलाई तक राष्ट्रपति के दस्तखत के लिए तैयार हो जाए.
क्या वाकई बनेगी द अमेरिका पार्टी?
एलन मस्क का यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने दोनों पार्टियों को 'यूनिपार्टी' कहकर कटघरे में खड़ा किया. मस्क ने लिखा, "वे बस दो पार्टियां होने का दिखावा करते हैं. असलियत में यह एक ही पार्टी है."
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भले ही द अमेरिका पार्टी जैसी किसी नई पहल को जनता में समर्थन मिले, लेकिन अमेरिकी चुनाव प्रणाली में तीसरे दल के लिए रास्ता आसान नहीं है. राज्य दर राज्य अलग-अलग बैलेट एक्सेस नियम, और विनर-टेक्स-ऑल सिस्टम तीसरी पार्टियों को हाशिए पर डाल देता है. 'रिफॉर्म पार्टी' और 'नो लेबल्स' जैसे उदाहरण इसकी पुष्टि करते हैं.


