रामलला के दर्शन को आएंगे एलन मस्क के पिता, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वे अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. एरोल मस्क एक जून से छह जून तक भारत में ठहर सकते हैं.

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के पिता एरोल मस्क 1 जून से 6 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे. अपनी इस पांच दिवसीय यात्रा के दौरान वे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. यह यात्रा धार्मिक और व्यावसायिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
कई बैठकों में लेंगे हिस्सा
हाल ही में एरोल मस्क को भारतीय कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किया गया है. दौरे के दौरान वे भारत में हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग संरचना को बढ़ावा देने से जुड़े कई कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेंगे.
सूत्रों के अनुसार, वे नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, निवेशकों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे चार्जिंग ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में हुए विकास की सराहना करने के साथ-साथ उसे वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में सहयोग पर भी विचार कर सकते हैं.
6 जून को दक्षिण अफ्रीका होंगे रवाना
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एरोल मस्क की उपस्थिति संभावित है, जिसे सर्वोटेक द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के बाद वे 6 जून को भारत से दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे.
एरोल मस्क की यह यात्रा भारत में हरित प्रौद्योगिकी को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. साथ ही उनके रामलला दर्शन धार्मिक-आध्यात्मिक जुड़ाव को भी दर्शाते हैं.


