FBI डायरेक्टर बनते ही काश पटेल ने दुश्मनों को दी कड़ी चेतावनी, कहा- 'धरती के हर कोने तक ढूंढ निकालेंगे'
FBI Director Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका की खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उन्होंने सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो कोई भी अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा, उसका धरती के हर कोने तक पीछा किया जाएगा.

FBI Director Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. गुरुवार (20 फरवरी) को अमेरिकी सीनेट ने बेहद करीबी अंतर से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. इस पद पर नियुक्त होते ही उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया और FBI को पारदर्शिता और न्याय के लिए प्रतिबद्ध बनाने का संकल्प लिया.
नए डायरेक्टर के रूप में अपने पहले बयान में ही उन्होंने कड़ा संदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कोई भी अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि FBI ऐसी ताकतों का हर जगह पीछा करेगी, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों.
FBI का नेतृत्व संभालने पर जताया गर्व
काश पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी नियुक्ति को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "मेरे लिए FBI के 9वें डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को धन्यवाद."
'FBI को फिर से बनाना होगा जनता का भरोसेमंद संस्थान'
काश पटेल ने कहा कि न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण के चलते जनता का FBI पर से विश्वास डगमगा गया था, लेकिन अब इसे दोबारा बहाल किया जाएगा. उन्होंने कहा, "FBI डायरेक्टर के रूप में मेरा मिशन बिल्कुल स्पष्ट है—अच्छे पुलिस अधिकारियों को उनके काम पर बनाए रखना और FBI में जनता का विश्वास वापस लाना."
उन्होंने FBI एजेंटों और अधिकारियों को समर्पित बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य "एक ऐसी FBI का पुनर्निर्माण करना है जिस पर अमेरिकी नागरिक गर्व कर सकें." काश पटेल ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए चेतावनी दी कि जो लोग अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की साजिश करेंगे, वे यह समझ लें कि FBI उन्हें धरती के हर कोने तक ढूंढ निकालेगी."
सीनेट में करीबी अंतर से मिली मंजूरी
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद काश पटेल का नाम FBI डायरेक्टर के लिए आगे बढ़ाया था. हालांकि, उनकी नियुक्ति आसान नहीं रही. सीनेट के 100 सदस्यों में से 51 ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 49 ने विरोध किया. दिलचस्प बात यह रही कि हालांकि काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी से हैं, फिर भी कुछ रिपब्लिकन सीनेटरों ने उनके खिलाफ मतदान किया.


