score Card

LOC पर कदम रखते ही 5 आतंकियों के उड़े चीथड़े, भारत में घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

घटना की जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कृष्णा घाटी के बट्टल क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट ने आतंकवादियों को अपनी चपेट में ले लिया. सेना ने तुरंत घेराबंदी की और दिन के उजाले में कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया.

India-Pakistan Border: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालटाल सेक्टर में 4 और 5 फरवरी की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. यह घटना तब हुई जब आतंकी विस्फोटक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए. सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकी लैंडमाइन के विस्फोट में मारे गए.

घटना की जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कृष्णा घाटी के बट्टल क्षेत्र में जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट ने आतंकवादियों को अपनी चपेट में ले लिया. सेना ने तुरंत घेराबंदी की और दिन के उजाले में कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. शुरुआती आकलन के अनुसार सात आतंकी मारे गए थे, लेकिन बाद में यह संख्या पांच बताई गई. मारे गए आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और गलती से लैंडमाइन पर चल गए.

लाशों को उठा ले गए पाकिस्तानी

इस घटना की एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि विस्फोट के तुरंत बाद पाकिस्तान की अग्रिम चौकी पर खड़े उनके साथी शव उठाकर ले गए. इस तरह से भारतीय सेना के हाथों आतंकवादियों के शव नहीं आ सके. भारतीय सेना स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और इसे लेकर आकलन किया जा रहा है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहली बार नहीं था जब इसी क्षेत्र में ऐसी घटना हुई हो. 23 जुलाई 2023 को भी इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था, लेकिन तब भी आतंकवादियों के शव पाकिस्तान के सैनिकों ने गोलीबारी की आड़ में उठाकर ले गए थे. बट्टल क्षेत्र आधा भारत के नियंत्रण में और आधा पाकिस्तान के कब्जे में है, जिससे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों पर पाकिस्तान की सेना का लगातार निगरानी बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. 

सुरक्षा बलों का कहना है कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान की बैट (Border Action Team) टीम का हिस्सा हो सकते हैं. भारतीय सेना इस घटना पर बारीकी से नजर बनाए हुए है.

Topics

calender
07 February 2025, 05:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag