score Card

आसान नहीं होती ओपेन रिलेशनशिप की चुनौतियां, डेनियल ने बताया 15 साल का अनुभव

15 साल से ओपेन रिलेशनशिप में डेनियल ने अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने उनके रिश्ते में आए बदलावों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में वे और उनके पति कई बार डेट करते थे और दूसरों के साथ अंतरंग संबंध बनाते थे. डेनियल ने बताया कि बीस की उम्र में जब उन्होंने पहली बार ओपेन रिलेशनशिप के बारे में बात की थी, तब यह अनुभव मजेदार था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्यार और शादी की परिभाषा हर किसी के लिए अलग हो सकती है. वहीं, ओपेन रिलेशनशिप (open relationship) जैसे रिश्ते पर बहुत से सवाल उठते हैं. एक महिला हैं डेनियल, उन्होंने अपने 15 साल के ओपेन रिलेशनशिप के अनुभव को साझा किया है. उन्होंने इस दौरान उनके रिश्ते में आए बदलावों के बारे में बताया है.

ओपेन रिलेशनशिप क्या होती है?

ओपेन रिलेशनशिप एक ऐसा संबंध होता है जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को बनाए रखते हुए दूसरों के साथ रोमांटिक या यौन संबंध बनाने के लिए सहमत होते हैं. इसमें पारदर्शिता, समझ और आपसी विश्वास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कैसे चलते हैं ओपेन रिलेशनशिप?

ओपेन रिलेशनशिप एक आपसी सहमति पर आधारित होते हैं, जिसमें दोनों पार्टनर अपनी पसंद और सीमाओं के बारे में स्पष्ट रूप से बात करते हैं. इसका उद्देश्य विश्वासघात से बचते हुए, दोनों को रिश्ते में स्वतंत्रता मिलती है.

डेनियल का अनुभव: रिश्ते में बदलाव

डेनियल ने बताया कि उनके ओपेन रिलेशनशिप के 15 सालों में कई बदलाव आए हैं. शुरुआत में वे और उनके पति कई बार डेट करते थे और दूसरों के साथ अंतरंग संबंध बनाते थे, लेकिन यह सब उनके रिश्ते की स्थिति पर निर्भर करता था.

 

स्विंगर्स क्लब और बदलाव

डेनियल ने बताया कि बीस की उम्र में जब उन्होंने पहली बार ओपेन रिलेशनशिप के बारे में बात की थी, तब यह अनुभव मजेदार था. वे स्विंगर्स क्लब में भी गए थे और अपने काम के सिलसिले में अलग-अलग शहरों में डेट करते थे.

बच्चों के बाद बदलाव

जब वे माता-पिता बने, तो उनका रिश्ता फिर से बदल गया. बच्चों के पालन-पोषण में व्यस्तता के कारण उनका डेटिंग जीवन काफी सीमित हो गया. डेनियल ने बताया कि उस दौर में उनका रिश्ता पॉलीमोरी के करीब था, जिसमें वे और उनके पति दोनों ही एक-दूसरे के साथ और अन्य लोगों के साथ रिलेशनशिप में थे.

calender
07 February 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag