डेल्सी रोड्रिगेज की शपथ के ठीक बाद मिराफ्लोरेस पैलेस के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी: ड्रोन हमले की आशंका, वेनेजुएला में तनाव चरम पर

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में राष्ट्रपति भवन के ठीक आसपास अचानक एक संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया. हवा में तनाव, और फिर शुरू हो गई अंधाधुंध फायरिंग! गोलियों की बौछार के बीच सेना ने फटाफट अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किया और कुछ ही पलों में उस रहस्यमयी ड्रोन को मार गिराया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में उस समय हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रपति भवन के पास अचानक अंधाधुंध फायरिंग की खबर सामने आई. फायरिंग की आवाजों से शहर में दहशत फैल गई और हालात की गंभीरता को देखते हुए वेनेजुएला ने तुरंत अपना एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया.

घटना के दौरान काराकास में एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की जानकारी भी सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हरकत में आ गईं. सेना ने राष्ट्रपति भवन के नजदीक उड़ रहे ड्रोन को एंटी-एयरक्राफ्ट हथियारों की मदद से मार गिराया, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई.

ड्रोन गिराने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

ड्रोन को मार गिराने के बाद वेनेजुएला की सेना पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है. राष्ट्रपति भवन को चारों ओर से बख्तरबंद वाहनों और भारी संख्या में सैन्यकर्मियों ने घेर लिया है. सरकार ने राष्ट्रपति परिसर के ऊपर ड्रोन की मौजूदगी की कड़ी निंदा की है और इसे सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है.

सुरक्षाबलों ने की जवाबी फायरिंग

सरकार की ओर से कहा गया है कि हालात फिलहाल काबू में हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल कराकास में स्थित मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे गए. इसके बाद रात करीब 8:00 बजे (0000 GMT) सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की.

45 मिनट तक गूंजती रहीं गोलियों की आवाजें

मीडिया के अनुसार, काराकास के कई इलाकों में करीब 45 मिनट तक भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं. इसमें राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाके भी शामिल थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान लोगों ने ड्रोन या किसी विमान जैसी आवाजें भी सुनीं, जबकि कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई.

व्हाइट हाउस का बयान

हाल ही में अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले और अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दोबारा फायरिंग की खबर सामने आने के बाद शक की सुई अमेरिका की ओर भी गई. इस बीच व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के पास हुई गोलीबारी और ड्रोन की घटना में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका इस पूरे घटनाक्रम में शामिल नहीं है.

डेल्सी रोड्रिगेज के शपथ ग्रहण के बाद बढ़ा तनाव

यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. इससे पहले अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर एक ऑपरेशन के तहत अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया था.

न्यूयॉर्क में मादुरो की पेशी

अमेरिका द्वारा पकड़े जाने के बाद निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क लाया गया, जहां उन पर ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाया जा रहा है. सोमवार को न्यूयॉर्क सिटी की एक संघीय अदालत में पेशी के दौरान मादुरो ने अपने खिलाफ लगाए गए कई संघीय आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag