परिवार पर भारी पड़ा कर्ज का बोझ, लक्ष्मी नगर ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुआ ट्रिपल मर्डर पूरे शहर को झकझोर गया है. बढ़ते कर्ज और मानसिक तनाव से जूझ रहे युवक ने अपनी मां, बहन और छोटे भाई की हत्या कर दी, फिर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर खून से सिहर उठी है. दो दिन के भीतर सामने आए दो बड़े हत्याकांडों ने शहर को झकझोर कर रख दिया है. शाहदरा में बुजुर्ग दंपती की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आ गई.
लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार इलाके में एक युवक ने कथित तौर पर बढ़ते कर्ज और मानसिक तनाव के चलते अपनी ही मां, बहन और छोटे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद शाम करीब पांच बजे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
आर्थिक तंगी बनी वारदात की वजह
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि 25 वर्षीय यशवीर सिंह लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था. बढ़ते कर्ज और लगातार बिगड़ती हालात ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी के पिता करीब छह महीने पहले परिवार को छोड़कर जा चुके थे, जिसके बाद घर की जिम्मेदारी मां और बड़े बेटे पर आ गई थी.
किराये के मकान में रहता था परिवार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यशवीर सिंह अपने परिवार के साथ मंगल बाजार की गली नंबर सात में स्थित एक इमारत की पहली मंजिल पर किराये पर रहता था. मां कविता (45) घर संभालती थीं, बहन मेघना (24) नौकरीपेशा थी, जबकि छोटा भाई मुकुल (14) पढ़ाई करता था. परिवार की आय सीमित थी, जबकि खर्च और कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा था.
पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी यशवीर पहले कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था. पिता के घर छोड़कर जाने के बाद उसकी मानसिक स्थिति और ज्यादा खराब होती चली गई. कर्ज चुकाने का दबाव उस पर लगातार बना हुआ था, जिसे लेकर वह अक्सर चिंता में रहता था.
बेरोजगारी, कर्ज और नशे की आशंका
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले ट्रक चालक के तौर पर काम करता था, लेकिन काफी समय से बेरोजगार था. इसी दौरान उसने लाखों रुपये का कर्ज ले लिया. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यशवीर को जुए और नशे की भी लत थी, हालांकि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है. वारदात के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही है.
सरेंडर के वक्त बदली हुई थी मानसिक हालत
पुलिस के मुताबिक, जब यशवीर सिंह थाने पहुंचा और उसने अपने परिवार की हत्या करने की बात बताई, तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी. पुलिस तुरंत उसे हिरासत में लेकर उसके बताए पते पर पहुंची, जहां घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव पड़े मिले.
नशीली दवा देकर दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पहले परिवार के तीनों सदस्यों को नशीली दवा देकर बेहोश किया और फिर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल फोन डेटा की भी गहन जांच की जा रही है.
पड़ोसियों में दहशत का माहौल
इस खौफनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पड़ोसियों का कहना है कि वे परिवार को ज्यादा नहीं जानते थे. जैसे ही ट्रिपल मर्डर की खबर फैली, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.


