स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर: 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल- Video
दक्षिणी स्पेन के कॉर्डोबा के पास एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ. हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से जोरदार टक्कर मार दी. इस भयानक दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

नई दिल्ली: दक्षिणी स्पेन में रविवार शाम एक भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. तेज रफ्तार हाई-स्पीड ट्रेन के पटरी से उतरकर दूसरे ट्रैक पर चले जाने और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई, जिसमे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए. हादसा कॉर्डोबा के पास हुआ, जहां राहत और बचाव कार्य पूरी रात चलता रहा.
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने इस दुर्घटना को बेहद अजीब कहते हुए उन्होंने कहा कि हादसा ऐसे ट्रैक पर हुआ था जिसे हाल ही में मई में नवीनीकरण किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि अंतिम पुष्टि का काम जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
रेल ऑपरेटर एडिफ के अनुसार, मलागा से मैड्रिड जा रही एक शाम की ट्रेन के पिछले डिब्बे रविवार शाम करीब 7:45 बजे कॉर्डोबा के पास पटरी से उतर गए. इस ट्रेन में लगभग 300 यात्री सवार थे. पटरी से उतरने के बाद ट्रेन विपरीत ट्रैक पर चली गई और सामने से मैड्रिड से ह्यूएलवा जा रही ट्रेन से टकरा गई, जिसमें करीब 200 यात्री थे.
परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि पहली ट्रेन का पिछला हिस्सा पटरी से उतरकर दूसरी ट्रेन के अगले हिस्से से टकराया, जिससे रेनफे ट्रेन के पहले दो डिब्बे पटरी से उतरकर लगभग चार मीटर (13 फीट) गहरी ढलान पर जा गिरे. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान उसी ट्रेन के अगले हिस्से को हुआ.
High speed rail crash in Spain. It’s reported 5 dead so far.
— Bernie (@Artemisfornow) January 18, 2026
Awful.
pic.twitter.com/JuHux8uyrP
मृतकों की संख्या
ऑस्कर पुएंते ने आधी रात के बाद बताया कि अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और सभी जीवित बचे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है. क्योंकि अधिकारी अभी भी हताहतों का सत्यापन कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो ट्रेन पटरी से उतरी थी, वह निजी रेल कंपनी इर्यो द्वारा संचालित थी और उसकी उम्र चार साल से भी कम थी. वहीं, टक्कर झेलने वाली दूसरी ट्रेन स्पेन की सरकारी रेल कंपनी रेनफे की थी.
मौके पर भयावह मंजर
कॉर्डोबा के फायरफाइटर प्रमुख फ्रांसिस्को कार्मोना ने स्पेनिश राष्ट्रीय रेडियो RNE को बताया कि दोनों में से एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
अंदालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख एंतोनियो सैंज ने बताया कि 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर स्थिति बहुत गंभीर है.
WATCH 🔴
— Open Source Intel (@Osint613) January 18, 2026
SPAIN: This is the condition of an Iryo high speed train after it derailed in Adamuz, with a separate AVE train also affected.
Multiple casualties reported. pic.twitter.com/oknyYd6pcl
यात्रियों ने कैसे बचाई जान?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई यात्रियों ने आपातकालीन हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. कुछ यात्री बिना गंभीर चोटों के पैदल ही मलबे से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग झुके हुए डिब्बों की खिड़कियों से रेंगते हुए बाहर निकल रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
यह हादसा ऐसे इलाके में हुआ, जहां पहुंचना काफी मुश्किल था. क्षेत्रीय सिविल प्रोटेक्शन प्रमुख मारिया बेलें मोया रोजास ने कैनाल सुर से कहा कि स्थानीय लोग मौके पर कंबल और पानी लेकर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की.
अंधेरा होने के कारण सैकड़ों यात्रियों को निकालने का काम बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. स्पेन की सैन्य आपातकालीन राहत इकाइयों के साथ-साथ रेड क्रॉस और अन्य बचाव दलों को भी तैनात किया गया.
यूरोपीय आयोग की प्रतिक्रिया
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि वह कॉर्डोबा से आ रही खबर हम पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों तथा स्पेन के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
रेल सेवाएं प्रभावित
हादसे के बाद मैड्रिड और अंदालूसिया के शहरों के बीच सोमवार को ट्रेन सेवाएं नहीं चलेंगी. स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेनें यात्रा का एक लोकप्रिय साधन मानी जाती हैं और इस हादसे ने देशभर में चिंता की लहर पैदा कर दी है.


