पाक का 'मस्जिद प्रोपेगेंडा' बेनकाब! बलूच नेता मीर यार ने खोली पोल, पाकिस्तान ने खुद 40 से अधिक मस्जिदें ध्वस्त कीं

बलूचिस्तान के चर्चित अलगाववादी नेता मीर यार ने पाकिस्तान के मस्जिद प्रोपेगेंडा का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की समर्थित बाहरी ताकतों ने बलूचिस्तान गणराज्य में लगभग 40 मस्जिदों को जानबूझकर तबाह कर दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता मीर यार ने पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जिस देश ने बलूचिस्तान में मस्जिदों को निशाना बनाया, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाया और धार्मिक स्थलों को तबाह किया, उसे भारत की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. मीर यार के इस बयान से पाकिस्तान के उस रुख पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर में मस्जिदों की प्रोफाइलिंग को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे.

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर को सीधे घेरते हुए मीर यार ने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने किए हुए अत्याचारों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में दर्जनों मस्जिदों को पाकिस्तानी सेना ने ध्वस्त किया है और वहां धार्मिक आज़ादी का खुला उल्लंघन किया गया है.

पाकिस्तान ने क्या कहा था?

जम्मू-कश्मीर में मस्जिदों की प्रोफाइलिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर तीखी टिप्पणी की थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वह भारत द्वारा मस्जिदों और मस्जिद प्रबंधन समितियों की कथित प्रोफाइलिंग की निंदा करता है.

पाकिस्तान के बयान में कहा गया कि धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप धर्म और आस्था की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का गंभीर उल्लंघन है और अधिकृत क्षेत्र की मुस्लिम आबादी को डराने-धमकाने और हाशिए पर धकेलने का एक और दमनकारी प्रयास है. धार्मिक पदाधिकारियों के व्यक्तिगत विवरण, तस्वीरें और सांप्रदायिक संबद्धता का जबरन संग्रह व्यवस्थित उत्पीड़न के समान है, जिसका उद्देश्य लोगों में भय पैदा करना और उनकी धर्म के स्वतंत्र पालन में बाधा डालना है.

बलूच नेता मीर यार का पलटवार

पाकिस्तान के इस बयान पर कड़ा जवाब देते हुए बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता मीर यार ने उसकी नीतियों को दोहरा चरित्र करार दिया. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान गणराज्य, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर भारत के सैद्धांतिक रुख के साथ खड़ा है.

मीर यार ने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकतों ने बलूचिस्तान में करीब 40 मस्जिदों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन मस्जिदों पर सीधे बमबारी की गई, कुरान को जलाया गया और मस्जिदों के प्रमुखों का अपहरण तक किया गया.

मस्जिदों पर टैंक, आम लोगों पर गोले

मीर यार ने पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना ने मस्जिदों की ओर टैंक बढ़ाए, आम नागरिकों पर तोपों से गोले दागे और फिर मस्जिदों को ढहा दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मस्जिद प्रोपेगेंडा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है और सच्चाई अब दुनिया के सामने है.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

बलूच नेता ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने नागरिकों और अल्पसंख्यकों को परेशान करने वाला देश है. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और यहां हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर कितना जुल्‍म किया जाता है, ये दुनिया से छिपा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकार भारत, बलूचिस्तान, अफगानिस्तान या किसी और को अल्पसंख्यक अधिकारों पर उपदेश देने की स्थिति में नहीं है. मीर यार के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना जिहादी चरमपंथियों का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को डराने के हथियार के तौर पर करती है.

भारत का दो टूक जवाब

भारत ने भी पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उसे अपने आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने घर को संभालना चाहिए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag