झांसी में दो पत्नियों वाला रेलकर्मी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या, ट्रंक में जलाया शव!

झांसी में एक युवक अपनी लिव-इन पार्टनर की क्रूर हत्या कर दी. शव को एक लोहे के ट्रंक में ठूंसकर उसने आग लगा दी और सबूत मिटाने की कोशिश की. घटना के बाद वह फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को नीले रंग के लोहे के बक्से में जलाने और फिर उसके नदी में फेंकने का आरोप है. यह खौफनाक अपराध तब उजागर हुआ, जब एक लोडर वाहन चालक को संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, जो रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मचारी है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी की पहले से दो पत्नियां हैं, इसके बावजूद वह तीसरी महिला प्रीति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि आर्थिक विवादों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.

कब हुई हत्या?

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रीति की हत्या 8 जनवरी को की गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को तिरपाल में लपेटकर कुछ समय तक छिपाए रखा. इसके बाद उसने एक लोहे का ट्रंक खरीदा, लकड़ियां इकट्ठा कीं और शव को बक्से के अंदर रखकर आग लगा दी.

पुलिस को आशंका है कि जब शव पूरी तरह जल गया, तो सबूत मिटाने के इरादे से उसकी राख और अवशेषों को नदी में फेंक दिया गया.

शव के सबूत छिपाने की साजिश

हत्या के बाद आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए एक और साजिश रची. राम सिंह ने अपने बेटे की मदद से जले हुए ट्रंक को अपनी दूसरी पत्नी के घर भिजवा दिया. इसके लिए एक किराए के लोडर वाहन का इस्तेमाल किया गया. मामला उस समय सामने आया, जब ट्रंक को ले जाते वक्त उसमें से पानी रिसने लगा. इससे लोडर चालक को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

बक्सा खोलते ही उड़ गए होश

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. महिला के घर में रखे बंद ट्रंक को जब खोला गया, तो उसके अंदर जली हुई मानव हड्डियों के टुकड़े और कोयले जैसी सामग्री मिली. इन अवशेषों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, ताकि फॉरेंसिक जांच की जा सके.

हत्या की वजह

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी की पहले से दो पत्नियां और बच्चे हैं. इसके बावजूद वह प्रीति के साथ रह रहा था. जांच अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता द्वारा बार-बार पैसों की मांग किए जाने से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था, जो अंततः हत्या की वजह बना.

दो हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपी के बेटे सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी राम सिंह फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और तलाश जारी है.

पुलिस का बयान

शहर की पुलिस अधीक्षक प्रीति सिंह ने बताया कि पुलिस को एक लोडर चालक का फोन आया था, जिसे शक था कि उसने जिस बक्से को ढोया है, उसमें कुछ गैरकानूनी सामग्री हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस और फोरेंसिक टीमों की मौजूदगी में जब बक्सा खोला गया तो उसमें जले हुए हड्डियों के टुकड़े मिले. नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कितने में ढोया गया संदिग्ध बक्सा

लोडर चालक ने पुलिस को बताया कि उसे बक्सा ले जाने के लिए 400 रुपये दिए गए थे. शुरुआत में उसे शक होने पर उसने मना कर दिया था, लेकिन बाद में वह तैयार हो गया. हालांकि, संदेह गहराने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच लगातार जारी है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag