Huawei Pura 80 Ultra बना कैमरा किंग, iPhone को छोड़ा पीछे
Huawei Pura 80 Ultra को DXOMARK के अनुसार दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा फोन माना गया है, जिसने iPhone और अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. सूची में Vivo और Oppo भी iPhone से आगे हैं, यह दर्शाता है कि मोबाइल फोटोग्राफी में अब ब्रांड से ज्यादा तकनीक और सेंसर साइज मायने रखते हैं.

आज स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा फीचर सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. पहले फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरे अनिवार्य माने जाते थे, लेकिन अब स्मार्टफोन कंपनियों ने इस गैप को काफी हद तक कम कर दिया है. आम धारणा रही कि अगर किसी को बेहतरीन फोटो चाहिए तो iPhone सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन हालिया DXOMARK की रिपोर्ट ने इसे चुनौती दी है.
टॉप पर Huawei Pura 80 Ultra
दुनिया के टॉप कैमरा स्मार्टफोन्स की सूची में iPhone को पहला स्थान नहीं मिला, बल्कि एक ऐसा ब्रांड आगे निकला जो तकनीक के मामले में अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ रहा है. इस सूची में टॉप पर Huawei Pura 80 Ultra है. DXOMARK के अनुसार, यह फोन फोटोग्राफी में सबसे सक्षम स्मार्टफोन साबित हुआ है. इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 1-इंच सेंसर के साथ आता है और इसमें वेरिएबल अपर्चर है जो रोशनी और गहराई को DSLR जैसी गुणवत्ता में संभालता है. इसके अलावा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो सिस्टम 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम देता है, जिससे यह फोन पेशेवर फोटोग्राफी में भी टक्कर दे सकता है.
दूसरे नंबर पर Vivo X300 Pro
दूसरे और तीसरे स्थान पर भी iPhone नहीं है. दूसरे नंबर पर Vivo X300 Pro है, जिसमें Zeiss ट्यूनिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. इसका 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 100x डिजिटल और 3.7x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. Vivo ने इसे और बेहतर बनाने के लिए टेलीफोटो एक्सटेंडर एक्सेसरी भी दी है. तीसरे स्थान पर Oppo Find X8 Ultra है, जिसमें पांच सेंसर वाला कैमरा सेटअप है. इसमें दो पेरिस्कोप लेंस (3x और 6x) और अलग क्रोमा सेंसर है, जो रंगों की सटीकता को सुनिश्चित करता है.
iPhone 17 Pro चौथे स्थान पर है. इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 5x टेलीफोटो जूम है. वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में iPhone अब भी उद्योग में अव्वल है, लेकिन सेंसर साइज और ऑप्टिकल जूम के मामले में Huawei, Vivo और Oppo से पीछे रह गया है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है.
पांचवें स्थान पर Vivo X200 Ultra है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP9 टेलीफोटो सेंसर और कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनी LYT-818 सेंसर है. इसके साथ जिम्बल स्टेबिलाइजेशन भी है. कुल मिलाकर यह लिस्ट दिखाती है कि अब मोबाइल फोटोग्राफी में सिर्फ ब्रांड नाम नहीं, बल्कि तकनीकी नवाचार, सेंसर साइज और जूम क्षमताएं सबसे ज्यादा मायने रखती हैं.


