मुझे कुछ हुआ तो जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे... जान को खतरे की आशंका पर बोले इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान,जो फिलहाल अडियाला जेल में बंद हैं,उन्होंने बुधवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर उनकी हिरासत के दौरान उनके साथ कोई गलत घटना होती है तो इसके लिए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाएगा.

हाइलाइट
- Imran Khan jail statement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो इस समय जेल में बंद हैं, उन्होंने बुधवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर हिरासत के दौरान उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं से देशभर में विरोध प्रदर्शन की तैयारियां शुरू करने का आह्वान किया है.
यह सब जनरल मुनीर के निर्देशों पर हो रहा
आपको बता दें कि इमरान खान ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह और उनकी पत्नी बुशरा बीबी जेल में अत्यंत अमानवीय व्यवहार का सामना कर रहे हैं उन्होंने लिखा, "उनकी जेल की कोठरी में टेलीविजन तक बंद कर दिया गया है हमारे सभी मौलिक और कानूनी अधिकारों को निलंबित कर दिया गया है" इमरान ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक और एक कर्नल, जनरल मुनीर के निर्देशों पर यह सब कर रहे हैं.
सेना प्रमुख के खिलाफ खुला मोर्चा
इमरान खान ने अपनी पार्टी के नेताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उन्हें जेल में कोई नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए जनरल आसिम मुनीर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाए उन्होंने लिखा, "मैं जेल में जीवन बिताने को तैयार हूं, लेकिन ज़ुल्म के आगे कभी झुकूंगा नहीं".
बुशरा बीबी को निशाना बनाया जा रहा
इमरान खान ने एक बार फिर यह आरोप दोहराया कि जनरल मुनीर उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ व्यक्तिगत रंजिश के तहत कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने दावा किया कि जब मुनीर को ISI प्रमुख पद से हटाया गया था, तब उन्होंने PTI नेता जुल्फी बुखारी के जरिए बुशरा बीबी से मिलने का प्रयास किया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था "तब से बुशरा बीबी को निशाना बनाना मुझे मानसिक रूप से तोड़ने का जरिया बन गया है.''
5 अगस्त से देशव्यापी विरोध का ऐलान
PTI ने इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर 5 अगस्त से देशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की योजना बनाई है इमरान खान ने पार्टी के नेताओं से एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, "हर कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर इस आंदोलन का हिस्सा बने, मेरी आवाज़ को साझा करें और इसे देशभर में फैलाएं.''
“आतंकियों से भी बदतर हालत में रखा गया है”
इसके साथ ही इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि जेल में उन्हें आतंकवादियों से भी बदतर स्थिति में रखा गया है उन्होंने दावा किया कि हत्या के आरोप में सजा काट रहे एक सैन्य अधिकारी को वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि उन्हें लगातार अपमानजनक व्यवहार झेलना पड़ रहा है “लेकिन मैं हर तरह के ज़ुल्म का सामना करूंगा, पर झुकूंगा नहीं.''
पंजाब में फासीवादी शासन का आरोप
खान ने पंजाब की सीएम मरियम नवाज और गृह मंत्री पर भी निशाना साधा, उन्होंने दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पिछले 2 सालों से पंजाब राज्य को एक पुलिस स्टेट में बदल चुके हैं, जहां फासीवाद और दमनकारी जैसे शासन लागू है.
बहन अलीमा खान ने दोहराई चिंताएं
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भाई ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि हिरासत में उन्हें कुछ होता है तो सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से उनके निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ेगी.


