score Card

Video: मैं इस देश की नहीं, मुझे जाने दो... US में सामान चुराते पकड़ी गई भारतीय महिला, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी

अमेरिका के इलिनॉयज में स्थित एक टारगेट स्टोर में चोरी के संदेह में एक भारतीय महिला जांच के दायरे में आ गई है महिला लगभग सात घंटे तक स्टोर में बिना किसी स्पष्ट कारण के मौजूद रही, जिससे स्टाफ को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने पुलिस को सूचित किया पुलिस का कहना है कि महिला ने लगभग 1,300 डॉलर मूल्य का सामान चोरी करने की कोशिश की थी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

अमेरिका की एक टारगेट दुकान में चोरी के शक में एक भारतीय महिला जांच के दायरे में आ गई है इलिनॉयज स्थित इस स्टोर में महिला लगभग सात घंटे तक बिना किसी स्पष्ट कारण के घूमती रही, जिससे स्टोर के कर्मचारियों को उसकी संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस का दावा है कि महिला ने शॉपिंग के दौरान लगभग 1300 अमेरिकी डॉलर मूल्य के सामान चोरी करने की कोशिश की थी.

सात घंटे तक स्टोर में संदिग्ध व्यवहार

आपको बता दें कि पुलिस बॉडीकैम फुटेज में एक टारगेट कर्मचारी ने बताया कि महिला ने लगातार कई घंटों तक स्टोर में घूमते हुए विभिन्न सामान उठाए, फोन देखती रही और फिर बिना भुगतान सामान लेकर बाहर निकलने की कोशिश की कर्मचारी ने कहा, "हमने देखा कि यह महिला पूरे सात घंटे से स्टोर में घूम रही थी वह आइटम उठा रही थी, फोन देख रही थी, और अंततः बिना पैसे दिए पश्चिमी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की.''

क्या भारत में चोरी करना कानूनन सही है?

जब महिला को आरोपित किया गया, तो उसने भुगतान करने और मामले को सुलझाने का प्रयास किया उसने कहा, "मुझे खेद है अगर मैंने किसी को परेशानी में डाला है, मैं इस देश की नहीं हूँ और यहां ज्यादा समय नहीं रहूँगी" हालांकि, महिला से पूछताछ कर रही पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया, "क्या भारत में चोरी करना कानूनन सही है? मुझे नहीं लगता". पुलिस ने बिल की जांच के बाद महिला को हथकड़ी लगाकर स्टेशन ले जाया वीडियो में दिखाया गया है कि महिला पर फेलोनी (गंभीर अपराध) का आरोप लगाया गया है, हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है, पर संभावित आरोप लग सकते हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना

वहींं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है कई लोगों ने इस घटना पर अपने विचार साझा किए, जिसमें कुछ ने महिला के व्यवहार की निंदा की और उसे देश की छवि धूमिल करने वाला बताया एक यूजर ने लिखा, "एक प्रवासी होने के नाते मुझे इस बात का समझ नहीं आता कि कोई इस देश का मेहमान होकर इसके कानूनों का उल्लंघन कैसे कर सकता है". दूसरे ने कहा, "कोई भाषा या संस्कृति की बाधा नहीं है वह जानबूझकर ऐसा कर रही थी" एक तीसरे ने कहा कि विदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को स्थानीय नियमों का सम्मान करना चाहिए और इस महिला का व्यवहार शर्मनाक है.

भारतीय छात्र पर भी लगा था चोरी का आरोप

दरअसल, यह मामला खास इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में टेक्सास में एक भारतीय छात्र पर भी चोरी का आरोप लगा था अमेरिका में चोरी जैसे अपराधों के गंभीर नतीजे हो सकते हैं, जो वीज़ा की नवीनीकरण प्रक्रिया, ग्रीन कार्ड आवेदन, और यहां तक कि देश निकाला (डिपोर्टेशन) तक पहुंच सकते हैं इसलिए विदेश में रहने वाले भारतीयों को अपने व्यवहार के प्रति बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि वे अपने और देश का सम्मान बनाए रख सकें

अमेरिका में इस तरह की घटनाएं न केवल व्यक्तिगत स्तर पर गंभीर होती हैं, बल्कि वे भारतीय समुदाय की छवि पर भी प्रभाव डालती हैं ऐसे मामलों से बचने के लिए विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को स्थानीय कानूनों का पालन करना आवश्यक है और अपने देश का प्रतिनिधित्व सम्मान के साथ करना चाहिए.

calender
16 July 2025, 09:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag