Israel attacks Syria: इजरायल ने दमिश्क के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर किया हमला...अमेरिका ने जताई गंभीर चिंता
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इज़राइल द्वारा किए गए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कम से कम 18 अन्य घायल हुए हैं अमेरिका ने कहा है कि वे इस स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और इस विषय को गंभीरता से देख रहे हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए इज़राइली हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई और कम से कम 18 लोग घायल हो गए अमेरिका ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.
दमिश्क में इजराइल ने फिर किया हमला
इज़राइली सेना ने दमिश्क के पास सीरियाई सेना और रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के निकट एक बार फिर हवाई हमले किए यह हमला इज़राइल की ओर से डรูज़ समुदाय को निशाना बनाने के खिलाफ चेतावनी जारी करने के कुछ ही समय बाद हुआ सीरियाई सरकारी टीवी ने इस हमले की पुष्टि की है इससे पहले मंगलवार को दक्षिणी सीरिया के डृज़ बहुल क्षेत्र स्वीदा में सरकारी बलों और डृज़ लड़ाकों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ था.
स्वीदा में डृज समुदाय और सरकार के बीच टकराव
दक्षिणी सीरिया के स्वीदा शहर में डृज़ समुदाय ने पहले ही इस इलाके पर कब्जा कर रखा था, लेकिन सरकार ने वहां अपनी सेना तैनात कर दी, जिससे डृज़ लड़ाकों के साथ जबरदस्त झड़पें हुईं कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि सरकारी बलों ने बेडौइन समुदाय के साथ मिलकर डृज़ लड़ाकों और नागरिकों पर हमला किया ये झड़पें सीरिया में हाल के महीनों की सबसे गंभीर हिंसा मानी जा रही हैं, जिसमें अप्रैल और मई में हुए संघर्षों में सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
दक्षिणी सीरिया में हिंसा की बढ़ती संख्या
फ्रांस प्रेस एजेंसी (AFP) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी सीरिया में हाल ही में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 300 से भी अधिक हो चुकी है डृज़ समुदाय अरब मूल का एक धार्मिक संप्रदाय है, जो मुख्य रूप से सीरिया, लेबनान और इज़राइल में रहता है दक्षिणी सीरिया के स्वीदा प्रांत में यह समुदाय दशकों से सीरियाई सरकार और विभिन्न आतंकवादी समूहों के बीच फंसा हुआ है.
इजराइल का रवैया और सुरक्षा आश्वासन
इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वे अपने साझा सीमा क्षेत्र पर सीरियाई सेना की सैन्य मौजूदगी को कतई स्वीकार नहीं करेंगे और दक्षिणी सीरिया में डृज समुदाय की रक्षा करेंगे हमलों के बाद इज़राइल ने अमेरिका के साथ इस स्थिति पर निकट संपर्क बनाए रखा इज़राइली अधिकारी ने कहा कि वे हर स्थिति के लिए तैयार हैं उन्होंने यह भी कहा कि सीरियाई सेना इस संकट की समस्या का हिस्सा है, समाधान नहीं, क्योंकि यह डृज़ अल्पसंख्यक की सुरक्षा करने में विफल रही है.
दमिश्क के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला
इज़राइल रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि दमिश्क में स्थित सीरियाई सैन्य मुख्यालय वह जगह है, जहां से सीरियाई सरकार के कमांडर लड़ाकू संचालन निर्देशित करते हैं और अस-स्वैदा क्षेत्र में अपने बल तैनात करते हैं इसके अलावा, इज़राइली सेना ने दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सैन्य लक्ष्य को भी निशाना बनाया इस हमले के जरिए इज़राइल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीरियाई सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना चाहता है ताकि डृज़ समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.


