ट्रंप की 'जान बचाओ' धमकी पर पेट्रो का करारा जवाब, दोबारा हथियार उठाने और जगुआर छोड़ने की दी धमकी!
कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों का करारा जवाब दिया है. हाल ही में ट्रंप ने पेट्रो को नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल बताकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद पेट्रो ने पलटवार किया है.

नई दिल्ली: वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय तनाव चरम पर पहुंच गया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का कड़ा जवाब दिया है. ट्रंप ने पेट्रो को नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल बताकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद पेट्रो ने कहा कि अगर अमेरिका ने राष्ट्रपति को हिरासत में लिया तो 'लोगों का जगुआर' छोड़ दिया जाएगा.
ट्रंप की धमकी और आरोप
ट्रंप ने सप्ताहांत में पेट्रो से कहा कि वे 'अपनी जान का ख्याल रखें'. उन्होंने कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति को 'बीमार आदमी' करार दिया, जो कोकीन बनाकर अमेरिका भेजना पसंद करता है. यह आरोप बिना सबूत के लगाए गए हैं.
वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कोलंबिया पर भी इसी तरह की कार्रवाई की संभावना जताई. अमेरिका ने कोलंबिया को ड्रग्स के खिलाफ सहयोगी देशों की सूची से भी हटा दिया है और पेट्रो व उनके परिवार पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.
पेट्रो का करारा जवाब
पूर्व गुरिल्ला लड़ाके पेट्रो ने सोशल मीडिया पर लंबा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी हथियार नहीं उठाने की कसम खाई थी, लेकिन देश की रक्षा के लिए फिर से हथियार उठा सकते हैं.
पेट्रो ने चेतावनी दी, "अगर आप राष्ट्रपति को गिरफ्तार करते हैं, जिसे देश का बड़ा हिस्सा प्यार और सम्मान करता है, तो हम लोगों का जगुआर छोड़ देंगे." इसका मतलब है कि जनता का गुस्सा भड़क उठेगा. उन्होंने बमबारी की स्थिति में बच्चों की मौत और किसानों के गुरिल्ला बनने की आशंका भी जताई.
ड्रग्स नीति का बचाव
पेट्रो ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उनकी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी कोकीन जब्ती की है, कोका की खेती पर रोक लगाई और 30 हजार हेक्टेयर में फसल बदलाव कार्यक्रम चलाया. सुरक्षा अभियानों में मानवीय कानूनों का पालन किया गया.
उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री की आलोचना की कि वे कोलंबिया के संविधान को गलत समझते हैं. पेट्रो ने सेना को आदेश दिया कि कोलंबियाई झंडे को प्राथमिकता दें.
बढ़ता क्षेत्रीय तनाव
ट्रंप की वापसी के बाद से पेट्रो उनके आलोचक रहे हैं. वे कैरेबियन में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों की निंदा करते आए है. कोलंबिया ने वेनेजुएला सीमा पर सैनिक तैनात किए है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना हो रही है. ऐसे में पेट्रो ने जनता से अपील की है कि वे राष्ट्रपति की रक्षा करें. यह विवाद लैटिन अमेरिका में नई अस्थिरता का संकेत दे रहा है.


