न्यूयॉर्क की अदालत में पेश हुए निकोलस मादुरो, ड्रग तस्करी समेत सभी आरोप किए खारिज

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में पेश हुए. उन्होंने ड्रग तस्करी और हथियारों से जुड़े सभी आरोप खारिज किए, गिरफ्तारी को अवैध बताया और खुद को निर्दोष बताया.

Shraddha Mishra

न्यूयॉर्क: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सोमवार को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश हुए, जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया. यह उनकी अमेरिका लाए जाने के बाद पहली अदालती पेशी थी. मादुरो को कुछ दिन पहले एक कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें अमेरिका लाया गया. 

मादुरो को मैनहट्टन स्थित अमेरिकी जिला अदालत में जज एल्विन हेलरस्टीन के सामने पेश किया गया. 63 वर्षीय मादुरो पर कुल चार गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. इनमें नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद, अमेरिका में कोकीन पहुंचाने की साजिश, और मशीनगन व खतरनाक हथियार रखने जैसे आरोप शामिल हैं. अदालत की यह सुनवाई करीब आधे घंटे तक चली, जिसके बाद अगली तारीख 17 मार्च तय की गई.

"मैं निर्दोष हूं"- मादुरो का बयान

सुनवाई के दौरान दुभाषिए की मदद से बोलते हुए मादुरो ने अदालत में कहा कि वे सभी आरोपों से पूरी तरह निर्दोष हैं. उन्होंने खुद को एक सभ्य नागरिक बताते हुए यह भी दावा किया कि वे अब भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं. जब वे अधिक बोलने लगे तो न्यायाधीश ने उन्हें रोक दिया. मादुरो ने अदालत को यह भी बताया कि उन्हें 3 जनवरी को जबरन हिरासत में लिया गया और वेनेजुएला की राजधानी काराकास स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनका कहना था कि उन्हें अगवा कर अमेरिका लाया गया है.

गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मादुरो और उनके वकीलों का तर्क है कि उनकी गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. उनके वकील ने इस पूरी कार्रवाई को "सैन्य अपहरण" करार दिया है. बचाव पक्ष का कहना है कि किसी विदेशी नेता को इस तरह गिरफ्तार करना गैरकानूनी है और यही उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार होगा.

मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस भी उनके साथ अदालत में पेश हुईं. उन्होंने भी सभी आरोपों से इनकार किया. जब उनसे अपनी पहचान बताने को कहा गया तो उन्होंने खुद को वेनेजुएला की प्रथम महिला बताया और खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया. न्यायाधीश ने दंपति को यह भी जानकारी दी कि उन्हें अपनी गिरफ्तारी की सूचना वेनेजुएला के दूतावास को देने का अधिकार है.

कड़ी सुरक्षा में पेशी

सुनवाई से पहले मादुरो और फ्लोरेस को ब्रुकलिन के एक हिरासत केंद्र से भारी सुरक्षा के बीच बाहर लाया गया. मादुरो के हाथों में ज़िप-टाई लगी हुई थी और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी उन्हें हेलीकॉप्टर से अदालत तक लेकर गए. अदालत में उन्होंने जेल की पोशाक पहन रखी थी और हेडफोन के जरिए कार्यवाही सुनी.

क्या है मामला 

अमेरिकी अभियोजकों ने पहली बार वर्ष 2020 में मादुरो पर नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोप लगाए थे. हाल ही में दायर किए गए संशोधित अभियोग में नए तथ्यों और अतिरिक्त सह-आरोपियों के नाम जोड़े गए हैं. अमेरिका पहले से ही मादुरो को 2018 के विवादित चुनाव के बाद अवैध शासक मानता रहा है. मादुरो लगातार इन सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते आए हैं और उनका कहना है कि यह सब वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर कब्जा करने की साजिश का हिस्सा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag