कांग्रेस के दिग्गज सुरेश कलमाड़ी का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 81 वर्ष की उम्र में पुणे में अपनी अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी से जूझ रहे कलमाड़ी जी ने मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार तड़के निधन हो गया. 81 वर्षीय कलमाड़ी ने पुणे में अंतिम सांस ली. उनके निधन से राजनीतिक और खेल जगत में शोक की लहर है. भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे सुरेश कलमाड़ी लंबे समय से अस्वस्थ थे और पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे.  कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे दुनिया को अलविदा कहा.

कहा हुआ निधन?

कलमाड़ी के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इलाज के दौरान मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया. उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई थी.

कब होगा अंतिम संस्कार

सुरेश कलमाड़ी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक पुणे के एरंडवाने स्थित उनके आवास ‘कलमाड़ी हाउस’ में रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे पुणे के नवी पेठ स्थित वैकुंठ श्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पुणे के पूर्व सांसद और रेल राज्य मंत्री 

सुरेश कलमाड़ी पुणे से सांसद रह चुके थे और केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके थे. इसके अलावा वे भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी रहे और खेल प्रशासन में उनकी अहम भूमिका मानी जाती रही है.

परिवार 

परिवार की जानकारी देते हुए आधिकारिक बयान में कहा गया कि पुणे के पूर्व सांसद, रेल राज्य मंत्री रह चुके और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी का पुणे में मंगलवार 6 जनवरी को सुबह 3:30 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. बयान में आगे कहा गया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक विवाहित पुत्र, बहू, दो विवाहित पुत्रियां, दामाद और पोते-पोतियां हैं. उनके पार्थिव शरीर को कलमाड़ी हाउस, एरंडवाने, पुणे में दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार वैकुंठ श्मशानभूमि, नवी पेठ, पुणे में दोपहर 3:30 बजे होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag