1971 की मुक्ति संग्राम के बिना बांग्लादेश की कल्पना नहीं, चुनाव से पहले तारिक रहमान का बड़ा बयान

बांग्लादेश में चुनावी माहौल के बीच BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने 1971 की मुक्ति संग्राम को देश की नींव बताते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उनका यह बयान भारत-बांग्लादेश संबंधों में जारी तनातनी के बीच खास मायने रखता है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: बांग्लादेश में आगामी राष्ट्रीय चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने 1971 की मुक्ति संग्राम को लेकर अहम टिप्पणी की है. भारत-बांग्लादेश संबंधों में जारी तनातनी के दौर में आया यह बयान राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

तारिक रहमान ने साफ कहा कि 1971 के बिना बांग्लादेश के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती. यह बयान उन्होंने ढाका के गुलशन इलाके में वामपंथी दलों के गठबंधन डेमोक्रेटिक यूनाइटेड फ्रंट (DUF) के नेताओं से मुलाकात के दौरान दिया.

DUF नेताओं से मुलाकात में दिया बयान

सोमवार को हुई इस अहम बैठक के दौरान तारिक रहमान ने कहा, "मुक्ति संग्राम एक देश और उसकी राजनीति के रूप में बांग्लादेश की नींव है. 1971 के बिना देश के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती."
इस मुलाकात को चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच बढ़ती राजनीतिक सक्रियता के तौर पर देखा जा रहा है.

BNP की कमान संभाल रहे हैं तारिक रहमान

खालिदा जिया के निधन के बाद अब BNP की पूरी जिम्मेदारी तारिक रहमान के कंधों पर है. ऐसे में वामपंथी दलों के साथ उनकी यह मुलाकात आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह संवाद विपक्षी एकजुटता की दिशा में बड़ा संकेत है.

नई राजनीतिक संभावनाओं पर जोर

बैठक के दौरान तारिक रहमान ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा, "हाल के विद्रोह के बाद देश में जो नई राजनीतिक वास्तविकता और संभावनाएं सामने आई हैं, उनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए."
उन्होंने यह भी कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और विपक्ष समेत सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करना होगा.

कानून-व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव पर चिंता

DUF नेताओं के अनुसार, बैठक में BNP के कार्यकारी अध्यक्ष ने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने निष्पक्ष, स्वतंत्र और स्वीकार्य राष्ट्रीय चुनाव सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक

बैठक के दौरान डेमोक्रेटिक यूनाइटेड फ्रंट के नेताओं ने BNP चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. नेताओं ने कहा कि यह क्षति केवल BNP ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए बड़ी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag