भारत और कनाडा के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में क्या होगा एजेंडा?

प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह 3 दिवसीय दौरा है. मोदी साउथ अफ्रीका में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज 22 नवंबर को कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह दोनों देशों की साल की दूसरी बैठक होगी. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह 3 दिवसीय दौरा है. मोदी साउथ अफ्रीका में 21 नवंबर से 23 नवंबर तक रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज 22 नवंबर को कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह दोनों देशों की साल की दूसरी बैठक होगी. 

बैठक को दिया गया अंतिम रूप

भारत और कनाडा ने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाली बैठक को कुछ सप्ताह पहले अंतिम रूप दे दिया था. बैठक का एजेंडा दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारना होगा. कुछ समय पहले दोनों देशों के संबंधों में खटास आई थी, जिसका मुख्य कारण सिख अलगावादी नेता की हत्या माना गया. 

भारत और कनाडा के बीच मतभेद

भारत और कनाडा के बीच मतभेद जब खुलकर आए थे, जब जस्टिन टूडो ने इस हत्या में भारत की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस बयान के बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और बयान को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. अब कनाडा के पीएम बदल चुके हैं और दोनों देश फिर आपसी संबंधों को पटरी पर लाने के प्रयास में है.

संबंधों को सुधारने का प्रयास

पीएम कार्नी ने इसी साल कनाडा द्वारा आयोजित जी-7 बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था और इस दौरान उनके साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भारत यात्रा के दौरान कहा था कि दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी करके संबंधों को मजबूत किया है, जिसमें व्यापार वार्ता सहित संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कई कदम सूचीबद्ध किए गए हैं. हालांकि, आनंद ने इस बात पर भी जोर दिया था कि इन प्रयासों का परिणाम दोनों देशों के बीच कानून प्रवर्तन और जन सुरक्षा संवाद पर निर्भर करेगा.

पीएम मोदी का भव्य स्वागत

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे. उनका स्वागत एयरपोर्ट पर भव्य अंदाज में किया गया, जहां भारतीय समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने रनवे पर लेटकर सम्मान प्रकट किया. पीएम मोदी इस दौरान छठे आईबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag