score Card

'निर्दोषों की हत्या के बाद नैतिकता की बातें पाखंड', UN में पाकिस्तान को भारत की लताड़

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगार बताते हुए कड़ी फटकार लगाई. भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय नागरिकों की हत्या की और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया. ऐसे देश को नागरिक सुरक्षा पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए उसके ‘घोर पाखंड’ की निंदा की है. भारत ने स्पष्ट किया कि एक ऐसा देश जो आतंकवादियों और आम नागरिकों में फर्क नहीं करता, उसे नागरिकों की सुरक्षा पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि मई की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय सीमावर्ती गांवों पर गोलाबारी की, जिसमें आम नागरिक मारे गए और धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “मुझे पाकिस्तान के निराधार आरोपों का जवाब देना जरूरी है, क्योंकि यह सिर्फ भारत पर हमला नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का भी उल्लंघन है.”

कश्मीर मुद्दा उठाकर फंसा पाकिस्तान

इससे पहले पाकिस्तान के प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाया था और भारत पर आरोप लगाए थे. इसका जवाब देते हुए हरीश ने कहा कि भारत दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है. मुंबई में 26/11 का हमला और हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की सामूहिक हत्या इसका ताज़ा उदाहरण है.

‘आतंक की ढाल बनते हैं पाक नागरिक’ – भारत

हरीश ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बार-बार आतंकवाद फैलाने के लिए नागरिकों की ढाल का इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा, “हमने देखा कि पाकिस्तान के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, पुलिस और सेना के अधिकारी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाज़े में शामिल हुए. इससे साबित होता है कि वहां आतंकवादियों और नागरिकों में कोई फर्क नहीं किया जाता.”

‘आतंक के खिलाफ एकजुट हो विश्व’ – भारत की अपील

भारत ने वैश्विक समुदाय से अपील की कि आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं और जो देश इसे पनाह देते हैं, उन्हें अलग-थलग करें. हरीश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के घोषित आतंकवादियों की सुरक्षा के नाम पर नागरिकों की सुरक्षा की बात करना पाखंड है.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली. इसके जवाब में भारत ने छह मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया. इसके बाद 8 से 10 मई तक पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की.

calender
24 May 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag