score Card

नहाता ही नहीं, तो पानी की चिंता क्यों?... पाकिस्तान के लोगों ने खुद के देश का उड़ाया मजाक, वायरल हुआ Video

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा अपने ही देश का मजाक उड़ाते हुए कई मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट्स में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति, कर्ज और सेना की तुलना में भारत की मजबूती को लेकर व्यंग किया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अनोखे दृश्य देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ भारत ने कड़ी सैन्य तैयारी शुरू कर दी है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के नागरिक खुद ही अपने देश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. इन मजाकिया वीडियो और मीम्स ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है, जिससे पाकिस्तान की काफी फजीहत हो रही है.

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और कर्ज के बोझ को लेकर वहां के युवा खुद ही चुटकुले बना रहे हैं. यही नहीं, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के बाद से यह ऑनलाइन गतिविधियां और तेज़ हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पाकिस्तानी मीम्स

इंस्टाग्राम पर एक यूज़र शुभम ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें पाकिस्तानी युवक कहते हैं, ''अगर इंडिया हम पर कब्जा करता है तो उसे हमारा सारा कर्ज उतारना पड़ेगा. मजबूरन बाबर आजम को भी अपनी टीम में रखना पड़ेगा, फिर सोचिए क्या डाउनफॉल होगा इनकी टीम का.'' यह बयान सुनने के बाद लोग हैरान हैं कि किस तरह पाकिस्तानी नागरिक खुद अपने देश की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

'इंडिया जल्दी कर दो हमला'

एक अन्य वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक कहता है, ''इंडिया जो भी करना है जल्दी कर दो, मेरे पेपर आने वाले हैं.'' इस बयान के बाद वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और इस तरह के व्यंगात्मक कंटेंट को जमकर शेयर किया जा रहा है.

नहाता ही नहीं, तो पानी की चिंता क्यों?

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले के बाद, पाकिस्तान में पानी की संभावित किल्लत को लेकर भी मीम्स बनने लगे हैं. एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहता है, ''मैं परेशान नहीं हूं, क्यों कि मैं नहाता ही नहीं हूं.'' इस बयान ने इंटरनेट पर हंसी का माहौल बना दिया है.

भारत के सख्त कदमों से पाक में हड़कंप

भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और अपने एयरस्पेस को भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा, अरब सागर में भारतीय नौसेना द्वारा युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया गया है, जिसका जवाब पाकिस्तान ने 30 अप्रैल से दिया था.

calender
02 May 2025, 12:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag