ना-पाक ज़मीन पर भारत का कहर, अब जनाजों में शामिल हो रही है पाक सेना
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. इस सटीक कार्रवाई में कई टॉप आतंकी मारे गए. एक वीडियो में लश्कर कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ के साथ पाकिस्तानी सेना व पुलिस जनाजे में दिखे, जिससे पाकिस्तान का आतंकी समर्थन उजागर हुआ. भारत ने इस ऑपरेशन के ज़रिए दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.

भारतीय सेना ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एक सख्त और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ की गई थी, जिनके ट्रेनिंग कैंप और मुख्यालय भारत विरोधी गतिविधियों के लिए प्रयोग किए जा रहे थे.
लश्कर के ठिकानों पर सटीक हमला
सेना की इस एयरस्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के मुरिदके स्थित मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप प्रमुख निशाने पर रहे. इसके अलावा कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट के मेहमूना जोया क्षेत्र में स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों पर भी प्रहार किया गया. इन स्थानों को लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों द्वारा युवाओं को आतंकवाद के लिए प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किया जा रहा था.
जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी ध्वस्त
भारतीय सेना ने बहावलपुर में स्थित मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां के सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य अड्डे थे और सीमा पार से आतंकी घुसपैठ और हमलों की योजना यहीं से बनाई जाती थी.
जनाजे में दिखे पाकिस्तानी सैनिक
इस ऑपरेशन के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें एक मारे गए आतंकी के जनाजे में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ शरीक होता दिखाई दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि उसके साथ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और पंजाब प्रांत की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद थे. इस वीडियो ने वैश्विक समुदाय के सामने एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकवाद को पनाह देने वाली छवि को उजागर कर दिया.
हाफिज अब्दुल रऊफ की मौजूदगी ने खोली पोल
जनाजे में हाफिज अब्दुल रऊफ की उपस्थिति, पाकिस्तान की आतंकवादी संगठनों के प्रति सहानुभूति और उनके समर्थन की पुष्टि करती है. उसने न केवल जनाजे में भाग लिया बल्कि नमाज़ भी अदा की, जिसमें सुरक्षा बलों के अधिकारी खुले तौर पर मौजूद थे. यह दृश्य दर्शाता है कि पाकिस्तान की राज्य मशीनरी आतंकियों के साथ किस तरह खड़ी है.
पाकिस्तान को भारी नुकसान
हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस ऑपरेशन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आतंकी संगठनों के जनाजों में उनकी सेना और पुलिस की मौजूदगी, उनकी हार की असल तस्वीर बयां करती है. लश्कर और जैश जैसे संगठनों के शीर्ष ठिकानों का तबाह होना पाकिस्तान की सामरिक रणनीति के लिए एक बड़ा झटका है.
वैश्विक मंच पर भारत का संदेश
इस सफल ऑपरेशन के माध्यम से भारत ने न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को अब बख्शा नहीं जाएगा. भारत ने यह साबित किया है कि वह आतंक के खिलाफ सख्त, निर्णायक और कुशल कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है.


