INS तबर का शानदार रेस्क्यू,अरब सागर में जलते टैंकर से 14 भारतीयों की जान बचाई
भारतीय नौसेना ने एक बड़े खतरे अंजाम दिया है. उत्तरी अरब सागर में जलते हुए एक विदेशी टैंकर से 14 भारतीय क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया.इस मिशन न सिर्फ चुनौतीपूर्ण था, बल्कि इस कार्रवाई ने एक बड़ी त्रासदी को भी टाल दिया है. भारतीय नौसेना के INS तबर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Indian Navy: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी होशियारी और समझदारी से सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. 29 जून 2025 को उत्तरी अरब सागर में पलाऊ-ध्वजांकित टैंकर एमटी वाई चेंग 6 पर एक जोखिम भरे अग्निशमन और बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. नौसेना ने 14 भारतीय चालक दल के सदस्यों की सुरक्षित जान बचाई. इस अभियान ने न केवल भारतीय नौसेना की क्षमता को उजागर किया, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में भूमिका को भी दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 29 जून की सुबह उस समय हुई जब भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस तबर, जो मिशन-आधारित तैनाती पर था.
भारतीय नौसेना को घटना का पत्ता कैसे लगा?
भारतीय नौसेना को एमटी MT Yi Cheng 6 से एक (Mayday) को कॉल कर सूचना की जानकारी दी. टैंकर ने संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह से लगभग 80 नॉटिकल मील पूर्व में संचालन के दौरान अपने इंजन रूम में भीषण आग लगने की सूचना दी. भारतीय नौसेना ने तुरंत कार्रवाई की और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अभियान शुरू किया. और तुरंत प्रतिक्रिया और अग्निशमन आईएनएस तबर के तरफ तेजी से रुख कर अग्निशमन कार्य शुरू किया. चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, सात नाविकों को तत्काल जहाज की नौकाओं के माध्यम से आईएनएस तबर पर सुरक्षित निकाला गया.
आग पर पाया गया नियंत्रण
नौसेना और टैंकर के क्रू के संयुक्त प्रयासों से धीरे-धीरे आग की तीव्रता में कमी आई और धुआं सिर्फ इंजन रूम तक ही सीमित रह गया. स्थिति को और मजबूत करने के लिए INS तबर से 13 और नौसेना के जवान जिनमें पांच अधिकारी और आठ नाविक शामिल थे भेजे गए. उनकी मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.


