Google कर रहा पक्षपात? सुंदर पिचाई पर कमला हैरिस के समर्थन का आरोप
US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव से पहले गूगल और इसके सीईओ सुंदर पिचाई पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के असफल प्रयास को खोज परिणामों में छिपाने का आरोप लगा है. इससे विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, ट्रंप की हत्या के बारे में लोग गूगल पर जानकारी खोज रहे हैं, लेकिन सर्च इंजन उन्हें वह नहीं दिखा रहा है. रिपब्लिकन ने गूगल पर राष्ट्रपति चुनावों में कमला हैरिस को मदद करने का आरोप लगाया है.

US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरु कर दिया है. हाल ही में, ट्रंप समर्थकों ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर आरोप लगाया है कि वे गूगल को बायस (पक्षपातपूर्ण) बना रहे हैं और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन कर रहे हैं. ट्रंप समर्थकों का मानना है कि गूगल सर्च रिजल्ट्स और प्लेटफॉर्म्स पर डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके नेताओं को फेवर करता है.
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के असफल प्रयास को खोज परिणामों में छिपाने का आरोप लगा है. इससे विवाद खड़ा हो गया है. ट्रंप की हत्या के बारे में लोग गूगल पर जानकारी खोज रहे हैं, लेकिन सर्च इंजन उन्हें वह नहीं दिखा रहा है. रिपब्लिकन ने गूगल पर राष्ट्रपति चुनावों में कमला हैरिस को मदद करने का आरोप लगाया है.
ट्रंप समर्थकों के आरोप
ट्रंप समर्थकों ने दावा किया है कि गूगल के एल्गोरिदम इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति अधिक अच्छी बातें दिखाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गूगल ने चुनावों के दौरान ट्रंप के प्रचार को दबाने की कोशिश की और कमला हैरिस सहित डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को अधिक प्राथमिकता दी.
सुंदर पिचाई का जवाब
सुंदर पिचाई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि गूगल एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है और किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता. पिचाई ने बताया कि गूगल के एल्गोरिदम यूजर्स की प्राथमिकताओं और उनकी खोजों के आधार पर काम करते हैं, न कि किसी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा के आधार पर.
गूगल की नीति
गूगल ने हमेशा से यह दावा किया है कि वे निष्पक्ष हैं. कंपनी का कहना है कि वे अपने यूजर्स को सबसे भरोसेमंद जानकारी देते हैं. गूगल की टीम हमेशा यह देखती रहती है कि उनकी सेवाएं राजनीतिक रूप से ना हो.
इन आरोप को किया खारिज
ट्रंप समर्थकों के आरोपों के बावजूद, गूगल और उसके सीईओ सुंदर पिचाई ने यह साफ किया है कि वे किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते. वे अपने प्लेटफॉर्म को निष्पक्ष और तटस्थ रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गूगल की नीति यह तय करना है कि सभी यूजर्स को समान अवसर मिले और उन्हें सबसे सटीक जानकारी प्राप्त हो.


