score Card

'क्या टाइम अभी भी बिज़नेस में है?' - ट्रम्प का मस्क के कवर पर तंज या सच्ची नाराजगी?

टाइम मैगज़ीन ने अपने नए कवर पर एलन मस्क को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति की कुर्सी के पीछे बैठा दिखाया, और बस फिर क्या था—डोनाल्ड ट्रम्प ने मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कस दिया, "क्या टाइम अभी भी बिज़नेस में है?" मज़ेदार बात ये है कि कुछ ही हफ्ते पहले जब ट्रम्प खुद टाइम के 'पर्सन ऑफ द ईयर' बने थे, तब वो इस मैगज़ीन की खूब तारीफ कर रहे थे! तो क्या ट्रम्प को गुस्सा आया या बस मस्ती थी? और मस्क को लेकर उनका रुख आखिर क्या है? जानिए पूरी कहानी...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Washington DC: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टाइम मैगज़ीन के बीच फिर से तकरार देखने को मिली. इस बार मामला जुड़ा है अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के टाइम मैगज़ीन के कवर पर दिखने से. ट्रम्प, जो खुद इस पत्रिका के कवर पर आने पर बेहद खुश रहते हैं, इस बार मज़ाक उड़ाते दिखे. उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा, "क्या टाइम अभी भी बिज़नेस में है?"

क्या है पूरा मामला?

टाइम मैगज़ीन के हाल ही में आए नए कवर पर एलन मस्क को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति की डेस्क के पीछे बैठे हुए दिखाया गया. उनके हाथ में कॉफी है और पीछे अमेरिकी झंडा लहरा रहा है. इस कवर के साथ एक लंबा लेख भी छपा जिसमें मस्क के 'वॉशिंगटन के खिलाफ युद्ध' की चर्चा की गई. इसमें बताया गया कि मस्क ने संघीय सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं और उनकी कंपनी की वजह से सरकारी सिस्टम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है.

ट्रम्प की प्रतिक्रिया: 'टाइम अभी भी चल रहा है?'

जब ट्रम्प से मीडिया ने पूछा कि क्या उन्होंने यह कवर देखा है, तो उन्होंने अनजान बनने की कोशिश की और कहा, "नहीं, मैंने नहीं देखा. क्या टाइम मैगज़ीन अभी भी बिज़नेस में है? मुझे तो पता भी नहीं था." उनका यह बयान मज़ाकिया अंदाज में था, लेकिन लोग इसे टाइम मैगज़ीन पर तंज के तौर पर देख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि कुछ ही हफ्ते पहले ट्रम्प खुद टाइम मैगज़ीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए थे और इस सम्मान को पाकर काफी खुश भी थे.

मस्क को लेकर ट्रम्प का रुख बदला?

हालांकि ट्रम्प ने मस्क के कवर पर तंज कसा, लेकिन उन्होंने उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा, "एलन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वह सरकार की बर्बादी और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं." ट्रम्प ने मस्क को 'सरकारी दक्षता विभाग' का प्रभारी भी बताया और उनकी टीम को शानदार करार दिया.

मस्क और सरकार के बीच तनाव जारी

मस्क की सरकार विरोधी नीतियां किसी से छुपी नहीं हैं. उनकी कंपनियों, खासकर टेस्ला और स्पेसएक्स, ने सरकारी नियमों को कई बार चुनौती दी है. उनकी नीतियों की वजह से कई सरकारी विभागों में हलचल मची हुई है और सरकारी अधिकारी मस्क की कार्यशैली को लेकर चिंतित भी रहते हैं.

तो ट्रम्प का बयान मज़ाक था या गुस्सा?

ट्रम्प का टाइम मैगज़ीन को लेकर यह बयान सिर्फ मज़ाक था या उनके भीतर कोई नाराजगी थी, यह कहना मुश्किल है. लेकिन यह सच है कि जब वह खुद पत्रिका के कवर पर आते हैं, तो उनकी खुशी देखने लायक होती है. जब उन्हें 2016 में 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया था, तब उन्होंने इसे 'बहुत बड़ा सम्मान' बताया था. 2024 में दोबारा इस सम्मान को पाकर भी उन्होंने खुशी जताई थी.

टाइम मैगज़ीन का यह कवर निश्चित रूप से चर्चा में बना हुआ है. एलन मस्क को राष्ट्रपति की डेस्क के पीछे दिखाकर पत्रिका ने शायद ट्रम्प को चिढ़ाने की कोशिश की हो, और ट्रम्प ने भी इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ही सही, लेकिन अनदेखा नहीं किया. आगे देखने वाली बात यह होगी कि ट्रम्प और टाइम के बीच यह 'छेड़छाड़' कहां तक जाती है!

calender
09 February 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag