score Card

इजरायल की एयर स्ट्राइक से कांपा ईरान! 6 ईरानी मिलिट्री एयरपोर्ट्स पर हमला, 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर का तबाह

Israel strikes Iran: इजरायल और ईरान के बीच तनावपूर्ण हालात और भड़क गए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर जोरदार हवाई हमला किया है, जिसमें 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह कर दिए गए हैं. यह कार्रवाई ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमलों के जवाब में की गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel strikes Iran: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव ने अब और गंभीर रूप ले लिया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाते हुए बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में ईरानी सेना के 15 लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों को तबाह कर दिया गया है.

आईडीएफ ने कहा है कि यह कार्रवाई ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल हमलों के जवाब में की गई है. हमला पश्चिम, पूर्व और मध्य ईरान के हवाई अड्डों पर किया गया है. इजरायली सेना का यह भी कहना है कि यह हमला ईरानी हवाई क्षेत्र में अपनी हवाई श्रेष्ठता कायम करने की रणनीति का हिस्सा है.

छह ईरानी एयरबेस पर हमला

आईडीएफ ने बताया कि जिन छह सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया गया, वहां रनवे और भूमिगत ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन अड्डों से हाल ही में इजरायल पर मिसाइल हमले किए गए थे.

एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे विमान हुए ध्वस्त

आईडीएफ के अनुसार, ईरानी सेना के F-14, F-5 और AH-1 जैसे उन्नत लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर इस हमले में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. इजरायली सेना का दावा है कि इन विमानों का इस्तेमाल उनके विमानों के खिलाफ हमले की योजना में किया जा रहा था.

खुफिया इनपुट पर की गई कार्रवाई

आईडीएफ ने कहा कि यह हमला उनकी मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस के दिशानिर्देशों के तहत किया गया, खासतौर पर ईरान के केरमांशाह क्षेत्र में स्थित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के लॉन्च और स्टोरेज स्थलों को नष्ट किया गया.

सुरक्षा बनाए रखने के लिए एयर सुपीरियोरिटी पर जोर

आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा, "ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के लिए हमारी कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम अपनी हवाई श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए लगातार काम करते रहेंगे."

ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में बड़ी कार्रवाई

यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब एक दिन पहले ही ईरान ने इजरायल के प्रमुख शहरों तेल अवीव और हाइफा पर मिसाइलों की बौछार की थी. ये हमले अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर एयरस्ट्राइक के बाद हुए थे. आईडीएफ ने यह भी कहा कि इजरायली डिफेंस सिस्टम लगातार खतरे को रोकने के लिए सक्रिय हैं.

calender
23 June 2025, 12:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag