score Card

इजरायली सेना को गाजा से मिली थाई बंधक की लाश, 7 अक्टूबर के हमले में हुआ था अगवा

Israel Gaza war: इजरायली सेना ने गाजा से थाई बंधक नत्तापोंग पिंटा का शव बरामद किया है. उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को हमास हमले के दौरान अगवा किया गया था. पिंटा एक कृषि मजदूर थे और इजरायल के नीर ओज इलाके से अगवा हुए थे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel Gaza war: गाजा पट्टी में लंबे समय से बंदी बनाए गए थाई नागरिक नत्तापोंग पिंटा का शव इजरायली सेना ने रफा इलाके से बरामद किया है. रक्षा मंत्री इस्राएल कात्ज ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की. पिंटा को 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था.

नत्तापोंग पिंटा, जो कि एक कृषि मजदूर थे, उन्हें इजरायल-गाजा सीमा के पास स्थित नीर ओज नाम के छोटे से समुदाय से अगवा किया गया था, जहां उस दिन हर चार में से एक व्यक्ति या तो मारा गया था या बंधक बना लिया गया था.

रफा से मिली थाई नागरिक की लाश

इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राएल कात्ज ने कहा कि पिंटा का शव रफा इलाके से बरामद किया गया है, जो दक्षिणी गाजा पट्टी में स्थित है. यह इलाका फिलिस्तीनी उग्रवादी गुट मुजाहिदीन ब्रिगेड्स के नियंत्रण में था, जिसने पिंटा को बंधक बना रखा था. थाईलैंड में उनके परिवार को इस दुखद खबर की जानकारी दे दी गई है.

जिंदा अगवा कर की गई हत्या

इजरायली सेना के अनुसार, पिंटा को जिंदा अगवा किया गया था, लेकिन बाद में उनके अपहर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी. सेना का कहना है कि इस हफ्ते गाजा से दो और इजरायली-अमेरिकी बंधकों के शव भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें हमलावरों ने मार कर गाजा ले जाया था.

7 अक्टूबर का भयावह हमला

7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में उग्रवादियों ने इजरायल में सबसे बड़ा हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 को बंधक बना लिया गया. यह दिन इजरायल के इतिहास में सबसे घातक दिन माना जाता है. फिलहाल 55 बंधक अब भी गाजा में हैं, जिनमें से लगभग 20 के ज़िंदा होने की संभावना जताई जा रही है.

इजरायल का जवाबी हमला और गाजा में तबाही

हमास के इस हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त सैन्य अभियान चलाया. गाजा की स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार, अब तक 54,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. युद्ध ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जहां की 20 लाख से अधिक आबादी आज विस्थापन झेल रही है.

कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

थाई नागरिक पिंटा की हत्या और शव बरामदगी पर मुजाहिदीन ब्रिगेड्स या किसी अन्य फिलिस्तीनी संगठन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

calender
07 June 2025, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag