score Card

इजरायल ने बनाया था ईरानी राष्ट्रपति को मारने का प्लान, जानें कैसे बच निकले पेजेशकियान

तेहरान में एक इजरायली मिसाइल हमले में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान मामूली रूप से घायल हो गए. यह हमला सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान हुआ जिसमें कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. हमले में कुछ अधिकारी घायल हुए, जबकि इजरायल ने संघर्ष के दौरान कई ईरानी सैन्य अधिकारियों को मार गिराया. खामेनेई भी संभावित निशाने पर थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान को इजरायली हमले में हल्की चोटें आई हैं. यह हमला 16 जून को तेहरान के पश्चिमी इलाके शाहरक-ए-गर्ब में एक इमारत को निशाना बनाकर किया गया, जहाँ उस समय कई शीर्ष ईरानी नेता मौजूद थे.

सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान हमला

यह मिसाइल हमला उस वक्त हुआ जब ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की उच्चस्तरीय बैठक चल रही थी. इस बैठक में पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद बाघेर गालिबफ, न्यायपालिका प्रमुख मोहसेनी एजेई, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. ईरानी मीडिया के अनुसार, इस बैठक के दौरान अचानक छह मिसाइलें दागी गईं, जिससे इमारत की बिजली चली गई और अफरा-तफरी मच गई.

घुसपैठ का संदेह

ईरानी सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि हमला आंतरिक सूचना लीक होने के कारण संभव हुआ. जिस प्रकार से इमारत को निशाना बनाया गया, वह यह संकेत देता है कि घुसपैठ के जरिए हमलावरों को सटीक जानकारी मिली. इसी को देखते हुए सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

राष्ट्रपति पर पहले भी लग चुके हैं हत्या के प्रयास के आरोप

राष्ट्रपति पेजेशकियान ने पहले भी सार्वजनिक तौर पर इजरायल पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "इजरायल ने योजना बनाई थी और उसे अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे."

इमरजेंसी गेट से सुरक्षित निकाले गए अधिकारी

जब मिसाइलें गिरीं, तब सभी अधिकारी इमारत की नीचे की मंजिल पर मौजूद थे. बिजली कट जाने के बावजूद, एक आपातकालीन द्वार से उन्हें बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ अधिकारियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.

संघर्ष में मारे गए शीर्ष सैन्य अधिकारी

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला 12 दिनों तक चले संघर्ष का हिस्सा था, जिसमें इजरायल ने ईरान के कई शीर्ष सैन्य और न्यूक्लियर अधिकारियों को निशाना बनाया. मारे गए लोगों में आईआरजीसी प्रमुख हुसैन सलामी, सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी, और वायुसेना कमांडर अमीर अली हाजीजादेह जैसे वरिष्ठ नाम शामिल हैं.

खामेनेई को भी बनाया गया था संभावित निशाना

कुछ खुफिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि इजरायल ने इस अभियान के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को भी टारगेट करने की योजना बनाई थी. हालांकि, उचित समय और मौका न मिलने के कारण इस योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका.

calender
13 July 2025, 05:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag