Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल ने 1000 गाजा वासियों को सुलाया मौत की नींद, भयानक हो रहे युद्ध के नतीजे

Israel Hamas War: दोनों तरफ से हो रहे हमले में अबतक हजारों की संख्यां में लोग मारे जा चुके हैं और बड़ संख्या में घायल हुए हैं. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Israel Hamas War: शनिवार को हमास द्वारा इजराइल के गाजा पट्टी से जुड़े क्षेत्रों में हमला और बर्बरता करने के बाद से ही शुरू हुई जंग के बेहद खतरनाक नतीजे सामने आने शुरू हो चुके हैं. इजराइल ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद जिस तरीके से हमास पर नकेल कसनी शुरू की है उससे पूरी दुनिया सकते में है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हो रहे हमले में अबतक हजारों की संख्यां में लोग मारे जा चुके हैं और बड़ संख्या में घायल हुए हैं. 

खबरों की मानें तो 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि, अभी भी एक ओर जहां इजराइल अपने क्षेत्र में हमास के आतंकियों का सफाया करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ गाजा पट्टी के उन ठिकानों को चुन-चुन कर तबाह किया जा रहा है जहां से हमास अपने आतंकी संगठन को बल देने का काम कर रहा है. 

बताया जा रहा है कि इजराइल ने गाजा की पूरी तरीके से घेराबंदी कर ली है. इजराइल के इसी प्रकोप के चलते ईंधन, भोजन, पानी जैसे जरूरी सामानों की सप्लाई भी पूरी तरीके से काट दी गई है. गाजा में इजराइली सैनिक हमास के आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं. 

बताते चलें कि हमास ने जिस तरह अचानक से इजराइल पर हमला किया है उसमें अबतक 1000 इजराइली नागरिक मारे जा चुके हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इस हमले में तमाम इजराइली नागरिकों को बंधक भी बनाया गया है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag