score Card

खामेनेई की चेतावनी के बाद इजरायल का जवाबी वार, तेहरान पर फिर हमला

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान बुधवार को तेहरान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध अपने छठे दिन और भी गंभीर रूप ले चुका है. बुधवार को तेहरान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे हुए इन धमाकों के बाद कम से कम पांच जगहों से धुएं के गुबार उठते देखे गए. ये धमाके राजधानी के नजदीक माने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई.

इजरायली सेना ने ली हमलों की जिम्मेदारी 

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनके निशाने पर तेहरान स्थित ईरानी सैन्य ठिकाने थे. इज़रायली सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हम वर्तमान में तेहरान में ईरानी शासन के सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बना रहे हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आत्मसमर्पण की मांग को ठुकरा दिया था.

13 जून के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए 86 वर्षीय खामेनेई ने अपने टेलीविजन संबोधन में कहा कि अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई का परिणाम अपूरणीय नुकसान हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान किसी भी धमकी के आगे झुकेगा नहीं और न ही आत्मसमर्पण करेगा.

खामेनेई ने इजरायल को चेताया

खामेनेई ने इजरायल को चेताते हुए कहा कि ईरान पर हमला करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी और इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा. उन्होंने किसी भी तरह की जबरन शांति या युद्धविराम के प्रयासों को भी खारिज कर दिया. उनके मुताबिक, ईरान को दबाव में लाकर शांत होने को मजबूर करना असंभव है.

calender
18 June 2025, 08:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag