खामेनेई की चेतावनी के बाद इजरायल का जवाबी वार, तेहरान पर फिर हमला
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान बुधवार को तेहरान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध अपने छठे दिन और भी गंभीर रूप ले चुका है. बुधवार को तेहरान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गईं. स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:50 बजे हुए इन धमाकों के बाद कम से कम पांच जगहों से धुएं के गुबार उठते देखे गए. ये धमाके राजधानी के नजदीक माने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई.
इजरायली सेना ने ली हमलों की जिम्मेदारी
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनके निशाने पर तेहरान स्थित ईरानी सैन्य ठिकाने थे. इज़रायली सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हम वर्तमान में तेहरान में ईरानी शासन के सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बना रहे हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आत्मसमर्पण की मांग को ठुकरा दिया था.
🔴 The IAF is currently striking military targets belonging to the Iranian Regime in Tehran.
— Israel Defense Forces (@IDF) June 18, 2025
13 जून के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए 86 वर्षीय खामेनेई ने अपने टेलीविजन संबोधन में कहा कि अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई का परिणाम अपूरणीय नुकसान हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान किसी भी धमकी के आगे झुकेगा नहीं और न ही आत्मसमर्पण करेगा.
खामेनेई ने इजरायल को चेताया
खामेनेई ने इजरायल को चेताते हुए कहा कि ईरान पर हमला करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी और इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा. उन्होंने किसी भी तरह की जबरन शांति या युद्धविराम के प्रयासों को भी खारिज कर दिया. उनके मुताबिक, ईरान को दबाव में लाकर शांत होने को मजबूर करना असंभव है.


