'शर्म करो गीदड़... अमेरिका में जनरल असीम मुनीर का जबरदस्त विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लगाए 'आजाद पाकिस्तान' के नारे
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा उस वक्त विवादों में घिर गई, जब वॉशिंगटन डीसी में फोर सीजन्स होटल के बाहर उनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रवासी पाकिस्तानियों का गुस्सा असीम मुनीर के खिलाफ फूट पड़ा.

वाशिंगटन डीसी. पाकिस्तान के सबसे ताकतवर माने जाने वाले सैन्य अधिकारी जनरल असीम मुनीर को अमेरिका में उस वक्त तीखा विरोध झेलना पड़ा, जब वह वॉशिंगटन डीसी के फोर सीजन्स होटल पहुंचे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी उन्हें 'जनसंहारक', 'तानाशाह' और 'गीदार' जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते दिखे. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए असीम मुनीर को पाकिस्तान में मानवाधिकार हनन और तख्तापलट के लिए जिम्मेदार ठहराया.
इस घटना से यह साफ हो गया है कि असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रवासी पाकिस्तानियों के बीच उनके खिलाफ नाराजगी चरम पर है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों और भारत से तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय आलोचना झेल रहा है.
असीम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रदर्शनकारी फोर सीजन्स होटल के बाहर खड़ा होकर कहता है, "हम असीम मुनीर का स्वागत करने आए हैं. ये है वॉशिंगटन का फोर सीजन्स होटल. हम उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्या किया है." स्क्रीन पर ‘Mass Murderer’ का संदेश भी दिखाया गया.
प्रदर्शनकारियों ने असीम मुनीर के काफिले को आते देख चिल्लाना शुरू कर दिया, शर्म है, शर्म है तुम्हें.. आजाद पाकिस्तान। पाकिस्तान में नागरिक वर्चस्व." एक प्रदर्शनकारी ने तो उन्हें शर्म है तुम्हें, कमीने कहकर संबोधित किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मैं पब्लिक प्रॉपर्टी पर खड़ा हूं और मुझे बोलने की आजादी है. उसने यह भी कहा, “मेरे पास फ्रीडम ऑफ स्पीच है. तुम एक गीदर हो. शर्म करो.”
#Pakistani Diaspora declare Asim Munir a #Mass Murderer in United States. Munir faced protests by people of Pakistani origin in US. Protestors calling Munir a vulture said while he speaks about Kashmir he has failed inside Pakistan. #Global embarrassment for Pakistan Army pic.twitter.com/Qv6mzQejlD
— Kamlesh Kumar Ojha🇮🇳 (@Kamlesh_ojha1) June 17, 2025
भारत से झड़प के बाद बना फील्ड मार्शल
हाल ही में असीम मुनीर को पाकिस्तान की सेना में फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था. यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर हिंसक संघर्ष हुआ.पहलगेम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने न केवल उन्हें नाकाम किया बल्कि पाकिस्तान के भीतर तक घुसकर उसके एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया.
भारत को दी थी धमकी
कुछ सप्ताह पहले ही असीम मुनीर ने भारत को खुलेआम चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था, “पानी पाकिस्तान की रेड लाइन है और हम 240 मिलियन पाकिस्तानियों के इस बुनियादी हक़ पर कोई समझौता नहीं करेंगे.” मुनीर ने यह भी कहा था, “पाकिस्तान कभी भारत की दादागिरी को स्वीकार नहीं करेगा.” यह बयान भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद आया था.
HT ने वीडियो की पुष्टि नहीं की
वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि हिंदुस्तान टाइम्स या किसी भी विश्वसनीय समाचार एजेंसी द्वारा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है और पाकिस्तानी प्रवासियों के गुस्से का प्रतीक बन गया है.


