score Card

England Tour: टीम इंडिया में इस तेज गेंदबाज की एंट्री, जानें कैसी हो सकती है पहले टेस्ट की प्लेइंग 11

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच करीब है. भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें साई सुदर्शन और हर्षित राणा जैसे युवा हैं. कप्तान शुभमन गिल की टीम इंग्लैंड में 2007 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की तैयारी में है. तेज गेंदबाजों की मजबूती टीम की खासियत है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अब बस कुछ ही दिन दूर है. भारतीय क्रिकेट टीम, जो गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में है, अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए तैयार है. 24 मई को घोषित 18 सदस्यीय टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम में नयापन देखने को मिला है. इस बार साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है, वहीं करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है.

तेज गेंदबाजी में मजबूती के लिए नए विकल्प

टीम में पांच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. हाल ही में दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया कि हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. यदि यह सही साबित होता है तो वह टीम के 19वें सदस्य बनेंगे. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

राणा की संभावित टीम में वापसी

सूत्रों ने बताया कि बहुत सी अटकलों के बाद हर्षित राणा टेस्ट टीम के साथ बने रहेंगे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें आगामी 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज में आधिकारिक तौर पर शामिल किया जाएगा या नहीं. 

इंग्लैंड में प्रदर्शन

हर्षित राणा को इंग्लैंड में कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने गेंदबाजी में 1-99 और बल्लेबाजी में 16 रन बनाए. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां 50.75 की औसत से चार विकेट लिए थे. हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चुना नहीं गया क्योंकि चयन समिति ने तेज गेंदबाजी विभाग में अन्य खिलाड़ियों को तरजीह दी.

राणा के करियर के आंकड़े

नई दिल्ली के इस युवा गेंदबाज ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में 27.79 की औसत से 48 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में उनका औसत 32.80 है, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. यह दिखाता है कि वे एक उपयोगी ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

भारत की बड़ी उम्मीदें

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड में 2007 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य रखती है. पांच मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के हिस्से के रूप में भी अहम है. हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर मुकाबले होंगे.

भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा

24 मई को घोषित टीम में शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं.

इस नए दौर में टीम में युवा प्रतिभाओं को मौका मिलने से भारतीय क्रिकेट को मजबूती मिलने की उम्मीद है, खासकर इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में.

 

calender
17 June 2025, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag