score Card

ट्रंप की बड़ी जीत: जापान देगा 550 अरब डॉलर, अमेरिका को मिलेगा 90% मुनाफा

अमेरिका और जापान के बीच 550 अरब डॉलर की ऐतिहासिक व्यापार डील हुई, जिससे लाखों नौकरियां बनने की उम्मीद है. ट्रंप के नेतृत्व में हुए इस समझौते में जापान 15% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा और अमेरिकी कृषि उत्पादों को बाजार में बेहतर पहुंच मिलेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसे उन्होंने 'अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील' बताया है. इस समझौते के तहत जापान अमेरिका में करीब 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और 15% रेसिप्रोकल टैरिफ को लागू करने पर सहमत हुआ है. ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए बेहद फायदेमंद करार देते हुए कहा कि इससे लाखों नई नौकरियां पैदा होंगी और कुल लाभ का 90 प्रतिशत अमेरिका को मिलेगा.

15% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू

ट्रंप ने कहा कि इस समझौते की मदद से अमेरिका को जापानी बाज़ारों में कार, ट्रक, चावल और अन्य कृषि उत्पादों के लिए बेहतर पहुंच मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि टोक्यो अब 15% रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा, जो उनकी सरकार की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. इस करार को ट्रंप ने अपनी नेतृत्व क्षमता का उदाहरण बताया और कहा कि यह डील विशेष रूप से उनके निर्देशों पर हुई.

इस समझौते को ट्रंप प्रशासन की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो देशहित में द्विपक्षीय व्यापार सौदों को प्राथमिकता देती है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि जापान अब अपने बाजार को अमेरिकी व्यापार और अन्य क्षेत्रों के लिए और अधिक खोलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के संबंध मजबूत बने रहेंगे.

हालांकि, पहले यह डील मुश्किल लग रही थी. जून में ट्रंप ने कहा था कि जापानी पक्ष बातचीत में सख्त है, लेकिन अब उन्होंने बताया कि हालात बेहतर हो चुके हैं और समझौता सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

डील में चावल एक अहम मुद्दा

इस डील में चावल एक अहम मुद्दा था. ट्रंप ने जापान की आलोचना करते हुए कहा था कि वह अमेरिकी चावल नहीं खरीदता, जबकि खुद के पास भारी कमी है. अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार, जापान ने 2023 में 298 मिलियन डॉलर और 2024 की शुरुआत में 114 मिलियन डॉलर का अमेरिकी चावल खरीदा है.

calender
23 July 2025, 06:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag