score Card

16 साल बाद हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा ने कैश वॉरेन से लिया तलाक

16 साल बाद हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा ने कैश वॉरेन से तलाक ले लिया है. अल्बा ने कहा, अब समय आ गया है कि हम एक व्यक्ति के रूप में प्रगति एवं विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा ने 16 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपने पति कैश वॉरेन से तलाक लेने की घोषणा की है.

‘फैंटास्टिक फोर’, ‘सिन सिटी’, ‘इनटू द ब्लू’ और ‘अवेक’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली 43 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में यह खबर साझा की.

अल्बा ने कहा, ‘‘मैं वर्षों से एक व्यक्ति के रूप में और कैश के साथ मिलकर आत्म-बोध और परिवर्तन की यात्रा पर रही हूँ. अब समय आ गया है कि हम एक व्यक्ति के रूप में प्रगति एवं विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत करें.’’

अभिनेत्री अल्बा और वॉरेन ने 2008 में शादी की थी. वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं जिनमें बेटियां ऑनर (16) और हेवन (13) तथा सात वर्षीय बेटा हेस शामिल हैं.

अल्बा ने कहा, ‘‘हम प्यार, दया और एक-दूसरे के प्रति सम्मान के साथ आगे बढ़ रहे हैं तथा हमेशा परिवार की तरह रहेंगे. हमारे बच्चे हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हम इस समय निजता का अनुरोध करते हैं.’’

अभिनेत्री का यह बयान अमेरिकी मीडिया में इस खबर के आने के कुछ दिन बाद आया कि वह और वॉरेन पहले ही अलग हो चुके हैं तथा तलाक लेने की योजना बना रहे हैं.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
17 January 2025, 08:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag