खामेनेई ने सेना को सौंपी बागडोर, युद्ध के लिए तैयार ईरान?
Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच छठे दिन भी जारी संघर्ष के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सेना की सर्वोच्च परिषद यानी IRGC को विशेष अधिकार सौंप दिए हैं. इस बीच, खामेनेई को उनके परिवार सहित तेहरान के एक भूमिगत बंकर में शिफ्ट किए जाने की भी खबर है.

Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच लगातार छठे दिन चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सेना की सर्वोच्च परिषद इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को विशेष शक्तियां सौंप दी हैं. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका की ओर से भी ईरान को लेकर सख्त संदेश दिए जा रहे हैं.
ईरान के हालात को और गंभीर बनाते हुए रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि खामेनेई को उनके परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी तेहरान में एक भूमिगत बंकर में स्थानांतरित कर दिया गया है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह दावा कर हलचल मचा दी है कि व्हाइट हाउस को खामेनेई के छिपने की जगह का पूरा पता है.
खामेनेई ने सेना को सौंपी बागडोर
ईरान में सत्ता के विकेन्द्रीकरण का यह पहला बड़ा कदम माना जा रहा है. 1989 में सत्ता संभालने के बाद खामेनेई ने सेना और प्रशासनिक नियुक्तियों पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखा था. लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, उन्होंने युद्धकालीन रणनीतियों को IRGC को सौंप दिया है.
भूमिगत बंकर में स्थानांतरित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई और उनका परिवार जिसमें उनके बेटे मोजतबा भी शामिल हैं को तेहरान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक हाई-सिक्योरिटी बंकर में भेजा गया है. इससे संकेत मिलता है कि ईरान अपने सर्वोच्च नेतृत्व की सुरक्षा को लेकर अब पहले से कहीं अधिक सतर्क हो गया है.
ईरान-इजरायल के बीच जारी है मिसाइल हमले
बुधवार को दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, जिससे संघर्ष और गहरा गया. दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और यह टकराव अब पूर्ण युद्ध की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. अब तक ईरान में 224 और इजरायल में 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
खामेनेई हो रहे हैं अलग-थलग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई अब अपने करीबी सैन्य सलाहकारों और रणनीतिक साथियों से कटते जा रहे हैं. इजरायली हमलों में ईरानी सेना के कई उच्च पदस्थ अधिकारी मारे जा चुके हैं, जिनमें IRGC के टॉप कमांडर अली शादमनी भी शामिल हैं. इस वजह से ईरान की रणनीतिक क्षमता को बड़ा झटका लगा है.
खामेनेई की हत्या से खत्म होगा युद्ध- इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ABC News को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर खामेनेई मारे जाते हैं तो इससे संघर्ष खत्म होगा, बढ़ेगा नहीं." उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि इजरायल इस पूरे संघर्ष को खामेनेई के नेतृत्व से जोड़कर देख रहा है.
अब तक का घटनाक्रम
-
शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और तेहरान पर हमला किया था.
-
इसके बाद से शुरू हुआ संघर्ष अब तक जारी है.
-
अब तक ईरान में 224 और इजरायल में 24 मौतों की पुष्टि हुई है.
-
दोनों देश युद्धविराम के किसी भी प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं हैं.


