score Card

'Kissing My Ass...' ट्रेड डील को लेकर ये क्या बोल गए ट्रंप, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान देकर फिर से सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने टैरिफ (शुल्क) नीति लागू की है, तब से कई देशों के नेता "Kissing My Ass" यानी जी-हुजूरी करने में लगे हैं ताकि अमेरिका से ट्रेड डील हो सके और टैरिफ से बचा जा सके.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक बयानों से वैश्विक राजनीति और बाजार में हलचल मचा दी है. ट्रेड डील को लेकर उन्होंने ऐसा विवादित बयान दे डाला, जिसने कई देशों के नेताओं को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा कर दिया है.

ट्रंप ने कहा कि टैरिफ नीति के बाद से कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष "Kissing My Ass" (मेरे पीछे पड़े हैं). ये बयान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके मुताबिक, टैरिफ की धमकी से कई देश अमेरिका के सामने झुकने को मजबूर हो चुके हैं.

टैरिफ के बाद कई देश झुक गए हैं - ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, कि “जब से मैंने टैरिफ की घोषणा की है, कई देशों के नेता ‘Kissing My Ass’ में लगे हैं. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन सब समझते हैं.” उनके अनुसार, वियतनाम पहले अमेरिका के खिलाफ माहौल बना रहा था, लेकिन जैसे ही टैरिफ का ऐलान हुआ, उसने खुद को संयमित कर लिया. ट्रंप का दावा है कि कई और देश भी अब समझौते के मूड में हैं.

इन देशों ने किया अमेरिका के सामने सरेंडर

ट्रंप की टैरिफ नीति का असर साफ़ नजर आ रहा है. बांग्लादेश, वियतनाम, जापान, ताइवान और इजराइल जैसे देश अमेरिका से छूट मांग चुके हैं. बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर यूनुस ने तो सीधे ट्रंप को पत्र लिखकर कहा किहम आपकी हर शर्त मानने को तैयार हैं, बस टैरिफ से बख्श दीजिए. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी अमेरिका दौरे की तैयारी में हैं, ताकि अपने देश को टैरिफ से राहत दिला सकें.

वैश्विक बाजारों पर टैरिफ का असर

ट्रंप की टैरिफ नीति का सीधा असर दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ा है. भारत में सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट देखी गई, वहीं निफ्टी भी नीचे आया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप जानबूझकर वैश्विक बाजारों को गिरा रहे हैं ताकि अमेरिका मुनाफे में आए. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ के फैसले से अमेरिका अमीर बनेगा, और बाकी देश खुद-ब-खुद समझौता करने आएंगे.

calender
09 April 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag