score Card

लंदन में एंटी-इमिग्रेशन रैली में हालात बेकाबू, 1.5 लाख की भीड़ से भिड़ी पुलिस, 25 गिरफ्तार

लंदन में शनिवार को एंटी-इमिग्रेशन रैली ने हिंसक रूप ले लिया. टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में करीब 1.10 से 1.50 लाख लोग जुटे. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. भीड़ काबू से बाहर होने पर अधिकारियों पर बोतलें, फ्लेयर्स और प्रोजेक्टाइल फेंके गए. इससे हालात तनावपूर्ण हो गए और 25 लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

London anti-immigration rally: लंदन की सड़कों पर शनिवार को एंटी-इमिग्रेशन रैली ने हिंसक रूप ले लिया. करीब 1.10 लाख से 1.50 लाख लोगों की भीड़ यूनाइट द किंगडम नाम के इस प्रदर्शन में शामिल हुई. इसका नेतृत्व विवादित दूर-दराज विचारधारा वाले कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन ने किया. पुलिस के अनुसार, स्थिति को काबू में करने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर बोतलें, फ्लेयर्स और अन्य वस्तुएं फेंकी. इस दौरान 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि लगभग 110000 लोग रॉबिन्सन की रैली में शामिल हुए, जबकि करीब 5000 लोग स्टैंड अप टू रेसिज्म समूह द्वारा आयोजित काउंटर-प्रदर्शन में मौजूद थे. हालांकि, भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों को अलग रखना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ और हालात बिगड़ गए.

पुलिस पर फेंके गए बोतलें, फ्लेयर्स और प्रोजेक्टाइल

लंदन पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे अधिकारियों पर लात-घूंसे चलाए और बोतलें, फ्लेयर्स समेत कई प्रोजेक्टाइल फेंके. पुलिस ने इसे अस्वीकार्य हिंसा करार दिया. बयान में कहा गया कि उन पर लात-घूंसों से हमला किया गया. बोतलें, फ्लेयर्स और अन्य हथियार फेंके गए. अब तक विभिन्न अपराधों के लिए नौ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन कई और लोगों की पहचान अपराध करने के आरोप में हुई है.

टॉमी रॉबिन्सन का नेतृत्व और विवादित भाषण

42 वर्षीय टॉमी रॉबिन्सन, जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जिनकी ऑनलाइन फॉलोइंग बड़ी है, ने इस रैली को देश का “सबसे बड़ा फ्री स्पीच फेस्टिवल” बताया. भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "चुप बहुमत अब और चुप नहीं रहेगा. आज एक सांस्कृतिक क्रांति की चिंगारी है."

प्रदर्शनकारी ब्रिटिश और इंग्लिश झंडे लहराते हुए वेस्टमिंस्टर ब्रिज पार कर डाउनिंग स्ट्रीट तक पहुंचे. वहां यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के दूर-दराज विचारधारा वाले नेताओं ने भाषण दिए. इनमें फ्रांस के नेता एरिक ज़ेम्मोर और जर्मनी की AfD पार्टी के पेट्र बायस्ट्रोन भी शामिल रहे.

एलन मस्क का संदेश

इस दौरान टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने वीडियो-लिंक के जरिए संदेश देते हुए कहा, "चाहे आप हिंसा चुनें या न चुनें, हिंसा आपकी ओर आ रही है. या तो आप जवाबी कार्रवाई करेंगे या फिर मर जाएँगे."

प्रदर्शनकारियों के नारे

प्रदर्शन में लगे बैनरों पर 'स्टॉप द बोट्स' जैसे नारे लिखे थे और अमेरिकी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की तस्वीरें भी लगी थीं, जिनकी हाल ही में मौत हुई है.

ब्रिटेन में हाल के दिनों में इमिग्रेशन के खिलाफ नाराज़गी बढ़ी है. निगेल फराज़ की पार्टी रिफॉर्म यूके लगातार लोकप्रिय हो रही है और शरणार्थियों के लिए बनाए गए होटलों को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यह एक आक्रमण है. वे नहीं समझते कि हम अपना देश वापस चाहते हैं."

इसी बीच, काउंटर-प्रदर्शन में शामिल लेबर सांसद डियाने एबॉट ने कहा कि रॉबिन्सन और उनके साथी झूठ और खतरनाक प्रचार फैला रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें शरणार्थियों के साथ एकजुटता दिखानी होगी और यह दिखाना होगा कि हम एकजुट हैं."

calender
14 September 2025, 07:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag