score Card

आधा घंटे कराया इंतजार, फोटो भी नहीं की जारी...ट्रंप ने बताई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हैसियत

Oval Office meeting: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात की. बैठक में अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे. यह शहबाज की पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Oval Office meeting: पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व लगभग तीन महीने बाद फिर से अमेरिका के दरवाजे पर पहुंचा. इससे पहले 18 जून 2025 को फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्यक्तिगत मुलाकात की थी. इस बार फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ओवल ऑफिस में ट्रंप से मिले. यह बैठक 25 सितंबर 2025 की शाम 4:30 बजे हुई और लगभग एक घंटा 20 मिनट तक चली.

ट्रंप ने कराया इंतजार

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पारंपरिक आदत के अनुसार शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को आधा घंटे से अधिक इंतजार करवाया. इस दौरान ट्रंप पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे और उन्होंने मीडिया को बताया कि शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर अंदर उनका इंतजार कर रहे हैं. ट्रंप ने दोनों नेताओं को 'ग्रेट लीडर' करार दिया और यह भी कहा कि वे शानदार नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्ति हैं.

बैठक में उपस्थित अमेरिकी अधिकारी

इस मुलाकात में अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद रहे. पाकिस्तान की मीडिया और थिंक टैंक इस बैठक को दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन के रूप में देख रहे हैं. पाकिस्तान ने कहा कि यह बैठक सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने का प्रयास है.

बैठक की तस्वीरें 

बैठक के बाद जारी तस्वीरों में शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जबकि ट्रंप अपनी पहचान के अनुसार मुस्कुराते रहे. ट्रंप ने प्रेस को बैठक से बाहर रखा, जो उनकी पिछली परंपरा के विपरीत था. आम तौर पर ट्रंप राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रेस टीम के साथ बैठक करते हैं, लेकिन इस बार ओवल ऑफिस का दरवाजा बंद रखा गया.

पाकिस्तान की मीडिया कवरेज

रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीरों में प्रधानमंत्री शहबाज और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सोने से मढ़े फर्नीचर पर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते नजर आए. अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के कमरे में आने पर दोनों ने उनका उत्साहपूर्वक अभिवादन किया.

शहबाज शरीफ का पहला औपचारिक द्विपक्षीय अनुभव

यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक थी, जो छह साल बाद हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2019 में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनसे मिले थे.

वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

इस मुलाकात में शहबाज शरीफ और ट्रंप ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा, गाजा संघर्ष और मध्य पूर्व की परिस्थितियों पर भी चर्चा की. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि रूस और राष्ट्रपति पुतिन की गतिविधियों से वे असंतुष्ट हैं और इस संबंध में पाकिस्तान के नेताओं के साथ रणनीति साझा करना चाहते हैं.

व्यापार और आर्थिक सहयोग

जुलाई में अमेरिका और पाकिस्तान ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस परियोजना में अमेरिकी निवेश और पाकिस्तान में तेल भंडार के दोहन की संभावनाओं पर चर्चा हुई. ट्रंप ने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी जताई.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा

शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इस बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी शामिल हुए थे. शहबाज शरीफ आठ इस्लामी देशों के नेताओं में शामिल थे जिन्होंने ट्रंप से गाजा संघर्ष पर चर्चा की.

calender
26 September 2025, 10:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag