अमेरिका की राजधानी में ‘फूड अटैक'... शख्स ने फेडरल एजेंट पर फेंका सैंडविच, वीडियो वायरल
वॉशिंगटन डीसी में 37 वर्षीय शॉन चार्ल्स डन ने फेडरल एजेंट पर Subway सैंडविच फेंककर हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Subway sandwich attack video: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 37 वर्षीय युवक ने एक फेडरल एजेंट पर Subway सैंडविच फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को एजेंट्स के बीच खड़े हुए अचानक अपने डेली सैंडविच को एक अधिकारी के सीने पर फेंकते हुए देखा जा सकता है.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शॉन चार्ल्स डन के रूप में हुई है और उसके खिलाफ फेलोनी असॉल्ट (गंभीर हमले) का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में शॉन चार्ल्स डन को फेडरल ऑफिसर्स के एक समूह पर 'फासिस्ट्स' चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है.
डीसी यूएस अटॉर्नी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
डीसी की यूएस अटॉर्नी जनीन पिरो ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान और वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि पुलिस वहां धक्के खाने या पीटे जाने के लिए नहीं है. उसे लगा कि ये मजाकिया है. लेकिन आज उसे मजाक नहीं लग रहा, क्योंकि हमने उस पर फेलोनी- पुलिस अधिकारी पर हमले का आरोप लगाया है. तो लीजिए, अपना Subway सैंडविच कहीं और रखिए!
🚨#BREAKING: A DC man has been charged with felony assault charges after hitting a federal agent with Subway sandwich
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) August 13, 2025
📌#Washington | #DC
A Washington, D.C. man is now facing federal charges after allegedly throwing a sub-style sandwich at a Customs and Border Protection… pic.twitter.com/e2zcx20Y1E
आरोपी ने अपना अपराध कबूला
क्रिमिनल शिकायत के अनुसार, डन ने डीसी पुलिस अधिकारी के सामने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मैंने किया, मैंने सैंडविच फेंका. ये हमला उस समय हुआ जब कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपराध से निपटने के लिए फेडरल ऑफिसर्स को तैनात किया था. इसके तहत डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट पर फेडरल कंट्रोल लागू किया गया और नेशनल गार्ड को सक्रिय किया गया. व्हाइट हाउस के अनुसार, अतिरिक्त तैनात किए गए सैकड़ों फेडरल एजेंट्स ने अब तक 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें- 33 कथित गन क्राइम के मामले, 23 इमिग्रेशन उल्लंघन, 10 लंबित वारंट पर गिरफ्तारी और 7 ड्रग से संबंधित मामले शामिल हैं.


