score Card

Video: मेक्सिको में स्ट्रीट सेलिब्रेशन के दौरान गोलीबारी, 12 लोगों की गई जान

Mexico Mass Shooting: मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में एक स्ट्रीट सेलिब्रेशन के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. यह हमला उस वक्त हुआ जब लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में नाच-गा रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mexico Mass Shooting: मेक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में आयोजित स्ट्रीट सेलिब्रेशन के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला मंगलवार रात इरापुआटो शहर में हुआ, जब स्थानीय लोग नाच-गान और जश्न में मग्न थे.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की खुली जगह पर संगीत की धुनों पर थिरक रहे हैं, तभी अचानक गोलियों की आवाज गूंजती है और लोग चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगते हैं. यह हमला क्षेत्र में बढ़ते अपराध और गैंगवार्स की भयावह तस्वीर पेश करता है.

समारोह के बीच मचा खौफ

यह हमला उस समय हुआ जब स्थानीय लोग पारंपरिक तरीके से सेंट जॉन द बैपटिस्ट के पर्व पर सामूहिक रूप से नृत्य और उत्सव मना रहे थे. अचानक हुई गोलीबारी से पूरा माहौल अफरातफरी में बदल गया. चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर तेजी से मौके से फरार हो गए.

इरापुआटो के एक अधिकारी रोडोल्फो गोमेज सर्वांतेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है, जबकि करीब 20 लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

राष्ट्रपति का बयान और जांच के आदेश

घटना की निंदा करते हुए मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबौम ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जांच शुरू कर दी गई है." सरकार ने हमलावरों की तलाश में विशेष जांच दल का गठन किया है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब गुआनाजुआटो राज्य में अपराध चरम पर है.

गुआनाजुआटो में बढ़ते अपराध

गुआनाजुआटो राज्य, जो मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, हाल के वर्षों में देश का सबसे हिंसक राज्य बनकर उभरा है. यहां आपराधिक गिरोहों के बीच क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर लगातार संघर्ष हो रहा है. इस साल के पहले पांच महीनों में राज्य में 1,435 हत्याएं दर्ज की गई हैं, जो किसी भी अन्य राज्य की तुलना में दोगुनी हैं.

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही घटना

यह पहली बार नहीं है जब इस राज्य में सार्वजनिक आयोजन पर हमला हुआ हो. पिछले महीने ही गुआनाजुआटो के सैन बार्टोलो डे बेरियोस में एक कैथोलिक धार्मिक आयोजन के दौरान गोलीबारी हुई थी, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटनाएं दर्शाती हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की सुरक्षा खतरे में है.

calender
26 June 2025, 07:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag