अलास्का-कनाडा बॉर्डर के पास 7.0 तीव्रता का भयानक भूकंप, इलाके में दहशत का माहौल!
अलास्का और कनाडा के युकॉन क्षेत्र की सीमा के पास जोरदार भूकंप आया है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जो इतना ताकतवर था कि दूर-दूर तक जमीन हिल गई.

नई दिल्ली: अलास्का और कनाडा के यूकॉन क्षेत्र की सीमा के पास रविवार आए 7.0 तीव्रता के भूकंप से कई समुदायों में जमीन जोर से हिली, लेकिन राहत की बात यह रही कि सुबह 6:30 बजे (IST) तक किसी भी तरह की चोट या बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अत्यंत संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्र में स्थित था, जहां जनसंख्या भी काफी कम है.
कई इलाके भूकंप के झटकों से दहल उठे, विशेषकर कनाडाई शहर व्हाइटहॉर्स में लोगों ने तेज कंपन महसूस किया. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में निवासियों ने झटकों की जानकारी साझा की, जबकि स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है.
व्हाइटहॉर्स में कंपन महसूस, RCMP को मिले 911 कॉल
व्हाइटहॉर्स में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने मीडिया को बताया कि भूकंप से संबंधित उन्हें दो 911 कॉल प्राप्त हुईं. RCMP सार्जेंट कैलिस्टा मैकलियोड ने यह महसूस किया और कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से झटकों की पुष्टि की.
भूकंप का केंद्र
USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र जूनो, अलास्का से लगभग 230 मील (370 किमी) उत्तर–पश्चिम और व्हाइटहॉर्स, यूकॉन से करीब 155 मील (250 किमी) पश्चिम में स्थित था. झटके आसपास के अन्य समुदायों में भी महसूस किए गए.
विशेषज्ञों का आकलन
नेचुरल रिसोर्सेज कनाडा की भूकंप विज्ञानी ऐलिसन बर्ड ने मीडिया से कहा कि प्रभावित क्षेत्र पहाड़ी है और वहां आबादी बहुत कम है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों ने अलमारियों और दीवारों से सामान गिरने की सूचना दी. इस क्षेत्र के सबसे नजदीकी कनाडाई समुदाय हेंस जंक्शन है, जो केंद्र से लगभग 80 मील (130 किमी) दूर है और जहां करीब 1,018 लोग रहते हैं.
अलास्का का यकुतात भी केंद्र के करीब
अलास्का का यकुतात कस्बा, जिसकी आबादी करीब 662 है, भूकंप के केंद्र से लगभग 56 मील (91 किमी) की दूरी पर स्थित है. भूकंप लगभग 6 मील (10 किमी) की गहराई पर आया और इसके बाद कई छोटे आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए.
प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल किसी गंभीर नुकसान या चोट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


