score Card

पुतिन आए, फटकार लगाए, साइन करवाया...Indigo संकट के बीच पुतिन का 16 साल पुराना वीडियो फिर चर्चा में

इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सोशल मीडिया पर पुतिन का 2009 वाला वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एक उद्योगपति को मजदूरों का वेतन रोकने पर फटकारा था. इंडिगो के हजारों उड़ान रद्द होने और DGCA नियमों का पालन न कर पाने से अफरातफरी मची.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन के ऑपरेशनल ढर्रे के अचानक ध्वस्त होने और हजारों उड़ानों के रद्द होने से भारत के कई बड़े शहरों में अफरातफरी मच गई. ठीक इसी समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2009 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में पुतिन एक प्रभावशाली उद्योगपति को मजदूरों को महीनों वेतन न देने पर लाइव कैमरे के सामने कड़ी फटकार लगाते दिखाई देते हैं. इंडिगो के संकट के दौरान इस वीडियो के शेयर होने से लोगों ने कॉरपोरेट ताकत और राज्य की भूमिका को लेकर तुलना शुरू कर दी.

इंडिगो की गड़बड़ी कैसे बनी राष्ट्रीय संकट?

इंडिगो, जो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है और 60% से ज्यादा मार्केट शेयर रखती है, अचानक तकनीकी अव्यवस्था का शिकार हो गई. एक ही दिन में सैकड़ों उड़ानें रद्द हुईं और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा हैदराबाद के एयरपोर्ट यात्री शिविर में बदल गए. लोग फर्श पर सोए दिखे, बैगों का ढेर लग गया और यात्रियों को स्पष्ट जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. इस गड़बड़ी की जड़ DGCA के नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम थे, जिनमें पायलटों के आराम और रात की ड्यूटी से जुड़े प्रावधान कड़े कर दिए गए थे. इंडिगो इन नियमों को लागू करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं थी, जिसके कारण पूरा रोस्टरिंग सिस्टम ढह गया और हजारों यात्रियों को घंटों की देरी और रद्दीकरण झेलना पड़ा.
 

पुतिन की 2009 की सख्ती क्यों आई याद?
लोगों ने इंडिगो द्वारा सरकार पर दबाव बनाकर नियमों में ढील लेने की कोशिश को उस समय से जोड़कर देखा जब पुतिन ने 2009 में ओलेग डेरीपास्का नाम के अरबपति उद्योगपति को मजदूरों का वेतन रोके रखने पर कड़ी फटकार लगाई थी. उस समय पुतिन ने उसे खुले मंच पर अनुशासनहीन और गैर-जिम्मेदार करार दिया था. कैमरे चल रहे थे, और उन्होंने उससे तुरंत आदेश पत्र पर हस्ताक्षर करवाए तथा जाते समय पेन वापस करने को कहा था. यह घटना रूस में राज्य की सर्वोच्चता और कॉरपोरेट शक्तियों की सीमा का प्रतीक बन गई थी.

क्या भारत पुतिन जैसा सख्त मॉडल अपना सकता है?
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार इंडिगो के मामले में पुतिन जैसी कड़क कार्रवाई कर सकती है. कई विशेषज्ञों के अनुसार इंडिगो का संकट सिर्फ उड़ान रद्द होने का मामला नहीं, बल्कि यह चेतावनी भी है कि यदि कॉरपोरेट जिम्मेदारी का पालन न करें तो पूरे देश में अव्यवस्था फैल सकती है. DGCA ने भले ही कुछ नियमों में अस्थायी ढील दी हो, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि भविष्य में सरकार ऑपरेटरों से कड़ा पालन करवाने की दिशा में और सख्त कदम उठा सकती है.

calender
06 December 2025, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag