score Card

19 साल के लड़के को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, प्यार पाने के लिए अमेरिका से पहुंची पाकिस्तान, फिर कहानी में आया ट्विस्ट

American woman in Pakistan: प्यार की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन हर प्रेम कहानी का अंजाम सुखद नहीं होता. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के कराची में देखने को मिला, जहां न्यूयॉर्क की 33 वर्षीय महिला अपने से 14 साल छोटे 19 वर्षीय लड़के के प्यार में इतनी डूबी कि वह अमेरिका से पाकिस्तान पहुंच गई. लेकिन जब वह अपने प्रेमी के घर पहुंची, तो हालात कुछ और ही निकले.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

American woman in Pakistan: मोहब्बत की कोई सरहद नहीं होती, यह बात कई बार साबित हो चुकी है. सीमा हैदर के भारत आने के बाद और अंजू के पाकिस्तान जाने जैसी घटनाओं ने यह दिखाया कि प्यार के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. अब एक और अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें अमेरिका की एक महिला न्यूयॉर्क से पाकिस्तान के कराची शहर पहुंच गई. उसकी मोहब्बत एक 19 साल के लड़के के लिए इतनी गहरी थी कि वह अपना सब कुछ छोड़कर पाकिस्तान आ गई.

हालांकि, यह प्रेम कहानी भी एक दर्दनाक मोड़ पर आकर रुक गई. कराची के उस युवक ने पहले तो अमेरिकी महिला को अपने प्यार में बांध लिया, लेकिन जब वह उसके पास पहुंची, तो शादी करने से इनकार कर दिया. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया और महिला को एक बेहद मुश्किल स्थिति में डाल दिया.

19 साल के लड़के ने ठुकराया प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची के गार्डन वेस्ट इलाके के एक 19 साल के लड़के ने न्यूयॉर्क की रहने वाली 33 वर्षीय महिला ओन्या एंड्रयू रॉबिन्सन को अपने प्यार में फंसा लिया. महिला शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी, लेकिन प्यार के जुनून में उसने पाकिस्तान का रुख किया.

वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान पहुंची

महिला ने 5 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के वीजा के लिए आवेदन दिया, जिसे 9 अक्टूबर को मंजूरी मिली और उसे एक महीने का टूरिस्ट वीजा जारी किया गया. लेकिन जब वह कराची पहुंची, तो लड़के के माता-पिता यह जानकर हैरान रह गए कि उनका बेटा जिस महिला को पसंद करता था, वह उससे लगभग दोगुनी उम्र की थी और तलाकशुदा थी.

परिवार ने लड़के पर दबाव डाला और शादी से मना कर दिया. लड़का भी घबराकर वहां से भाग गया, जिससे महिला खुद को असहाय महसूस करने लगी. वह कुछ दिनों तक अपने साथ लाए पैसे से गुजारा करती रही, लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए, तो वह कराची एयरपोर्ट पहुंच गई और वहां घंटों तक अकेली बैठी रही.

सिंध के गवर्नर ने की मदद

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब संयोगवश सिंध के गवर्नर कामरान तेसोरी कराची एयरपोर्ट पर पहुंचे और महिला को परेशान हालत में देखा. गवर्नर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को पाकिस्तान का वीजा जारी करवाया, जिसकी अवधि 11 फरवरी 2025 तक तय की गई.

इतना ही नहीं, गवर्नर ने महिला के अमेरिका लौटने की व्यवस्था भी की. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी, वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी और बार-बार अपने कपड़े फाड़ने जैसी हरकतें कर रही थी. फिलहाल, प्रशासन ने उसे सुरक्षित स्थान पर रखा है और जल्द ही उसे अमेरिका वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

calender
06 February 2025, 01:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag