निकल गई यूनुस की अकड़, भारत से बिगड़ते संबंध पर कही ये बड़ी बात...
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान एक इंटरव्यू में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता तनाव उन्हें निजी तौर पर काफी परेशान कर रहा है. बांग्लादेश और भारत दोनों के लिए यह जरूरी है कि उनके रिश्ते मजबूत हों क्योंकि दोनों देश महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना के तख्तापलट के बाद सत्ता में आई थी. पिछले कई महीनों से भारत विरोधी रुख अपनाए हुए थी. हालांकि, अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के विचार बदलते हुए दिख रहे हैं. स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान यूनुस ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया.
यूनुस व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान
यूनुस ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव से वह व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत से खराब रिश्ते उन्हें दुख पहुंचाते हैं और बांग्लादेश और भारत दोनों के लिए यह जरूरी है कि उनके रिश्ते मजबूत हों क्योंकि दोनों देश महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं.
हिंदू समुदाय पर अत्याचार
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते 5 अगस्त 2024 के बाद खराब हो गए थे. उस दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं. इसके बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी. इस सरकार ने कट्टरपंथियों के दबाव में आकर कई मुद्दों पर समझौता किया है. बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से हिंदू समुदाय पर अत्याचार बढ़ गए हैं, कई मंदिर तोड़े गए हैं और बड़ी संख्या में हिंदू विस्थापित हो गए हैं. भारत सरकार ने बांग्लादेश से अपील की है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.