score Card

नेपाल ने 23 भारतीयों को किया गिरफ्तार, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नेपाल पुलिस ने सोमवार को हिमालयी राष्ट्र के बागमती प्रांत में ‘ऑनलाइन जुआ रैकेट’ चलाने के आरोप में 23 भारतीयों को गिरफ्तार किया. अधिकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इमारत पर छापा मारा, जहां से भारतीय 23 नागरिकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप भी जब्त किए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत अपने पड़ोसी देश बंग्लादेश के साथ तनाव की स्थिति का सामना कर रहा है. दोनों देशों के बीच मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद तनाव बढ़ गए हैं. हालांकि इसी बीच एक और पड़ोसी देश नेपाल में 23 भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया. नेपाल में इनको गैरकानूनी काम करने की वजह से हिरासत में लिया गया है.

नेपाल पुलिस ने सोमवार को हिमालयी राष्ट्र के बागमती प्रांत में ‘ऑनलाइन जुआ रैकेट’ चलाने के आरोप में 23 भारतीयों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा के अनुसार, ये गिरफ्तारियां काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित बुधनीलकांठा नगरपालिका में दो मंजिला इमारत से की गईं. 

88 मोबाइल फोन और 10 लेपटॉप भी जब्त

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इमारत पर छापा मारा, जहां से भारतीय 23 नागरिकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप भी जब्त किए. पुलिस ने बताया कि उन पर जुआ रोधी अधिनियम के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं.

इससे पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि लगभग एक हफ्ते पहले भी नेपाल पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया था. उस मामले में भी 10 भारतीयों सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वे लोग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. पुलिस के अनुसार, वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और नेपाल में किराये के मकानों से अवैध सट्टा चला रहे थे.

भारतीय नागरिकों के खिलाफ गिरफ्तारियां

नेपाल में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हाल की गिरफ्तारियां यह दर्शाती हैं कि नेपाल सरकार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. यह कार्रवाई नेपाल और भारत के बीच बढ़ती सुरक्षा संबंधी चिंताओं को भी उजागर करती है.

calender
11 February 2025, 08:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag