score Card

मंगलवार को करें बजरंग बाण का पाठ, दूर होंगे सारे संकट, हनुमान जी का मिलेगा आशीर्वाद

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की भक्ति और बजरंग बाण का पाठ करने से जीवन में आने वाले सभी संकटों से मुक्ति मिलती है. बजरंग बाण, हनुमान जी का एक अत्यंत प्रभावशाली स्तोत्र है, जिसे पढ़ने से नकारात्मक शक्तियों, भय और शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं. भक्तों के कष्टों को हरने वाले हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बजरंग बाण का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है. यह पाठ व्यक्ति को हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के साथ-साथ मानसिक शांति और सफलता भी प्रदान करता है.  

मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से न सिर्फ शनि दोष का प्रभाव कम होता है, बल्कि यह जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने में भी सहायक होता है. हनुमान जी के इस शक्तिशाली स्तोत्र के नियमित पाठ से व्यक्ति को कई आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं और बजरंगबली की कृपा सदैव बनी रहती है.  

बजरंग बाण के पाठ के अद्भुत लाभ

1. सभी रोग और कष्टों से मुक्ति  

बजरंग बाण का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार की बीमारियां और शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यह न सिर्फ शरीर को ऊर्जावान बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी कम करता है.

2. कार्यों में सफलता  

यदि कोई व्यक्ति अपने कार्यों में बार-बार असफल हो रहा है, तो उसे बजरंग बाण का नियमित पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की कृपा से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं और व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है.  

3. भय और नकारात्मकता से छुटकारा  

बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति के मन में उत्पन्न होने वाले भय, चिंता और नकारात्मक विचार समाप्त हो जाते हैं. यह पाठ भक्तों को साहस और आत्मबल प्रदान करता है, जिससे वे जीवन की हर मुश्किल परिस्थिति का डटकर सामना कर सकते हैं.  

4. शनि दोष और बाधाओं से राहत  

बजरंग बाण के पाठ को शनि दोष को दूर करने में अत्यंत प्रभावी माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि का अशुभ प्रभाव है, उन्हें नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. इससे राहु-केतु और मंगल दोष का प्रभाव भी कम होता है.

5. मानसिक शांति और आत्मिक बल  

जो व्यक्ति मानसिक अशांति, डिप्रेशन या तनाव से जूझ रहे हैं, उनके लिए बजरंग बाण का पाठ बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. यह न केवल व्यक्ति के मन को शांत करता है, बल्कि आत्मिक बल भी प्रदान करता है.  

6. हनुमान जी की विशेष कृपा  

बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. यह पाठ उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय माना जाता है.

कैसे करें बजरंग बाण का पाठ?  

- मंगलवार या शनिवार को स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें.  

- हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं और प्रसाद अर्पित करें.  

- पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ बजरंग बाण का पाठ करें.  

- पाठ के बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का भी पाठ करना लाभदायक होता है.  

calender
11 February 2025, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag